
पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त
47views
अल्मोड़ा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा निर्देश में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के तहत उपनिरीक्षक इन्दर सिंह, कास्टेबल सिराज हुसैन द्वारा चैंकिंग के दौरान दयाकृष्ण पुत्र हरिदत्त, निवासी- मछोड़, तहसील-सल्ट थाना-भतरौंजखान के कब्जे से कुल- 16 बोतल देशी शराब बरामद की है। जिसकी कीमत-4800 रूपये है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना भतरौंजखान में धारा-60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।
add a comment