अल्मोड़ा : पालिका में मर्ज नये ग्रामीण क्षेत्र में होगा सीमांकन, अब जल्द दूर होगा असमंजस, बोर्ड में प्रस्ताव पास

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानगर पालिका अल्मोड़ा की सीमा विस्तार हो गया। यह घोषित हो गया कि कौन से ग्रामीण क्षेत्र पालिका में मर्ज किए गए हैं,…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर पालिका अल्मोड़ा की सीमा विस्तार हो गया। यह घोषित हो गया कि कौन से ग्रामीण क्षेत्र पालिका में मर्ज किए गए हैं, लेकिन विषम भौगोलिक परिस्थिति के कारण संबंधित क्षेत्रों के निवासियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वजह है अभी तक सीमांकन नहीं हो पाना, हालांकि शुरू में इसके लिए पालिका को भी काफी माथापच्ची करनी पड़ी है। बहरहाल पालिका बोर्ड में सीमांकन का प्रस्ताव पारित हो चुका है और जल्द ही सीमांकन कार्य को अंजाम मिलने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा का गठन 14 नवम्बर 1864 को हुआ था। इसके बाद सन् 1898 में कुछ क्षेत्र म्यू. बाहर एवं म्यू. वाहक को नगर पालिका में शामिल किया गया। इधर 3 जनवरी 2018 को उत्तराखंड शासन की अधिसूचना जारी हुई। जिसके अनुसार पालिका से सटे कुछ ग्रामीण हिस्सों को पालिका में शामिल कर लिया गया। ग्राम म्यू. भीतर, ग्राम म्यू. बाहर तथा ग्राम म्यू. वाहक सम्पूर्ण क्षेत्र व वर्तमान में सम्मिलित ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पालिका सीमा के अंदर बताया गया है। अब विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण इन क्षेत्रों के लोगों में अपने आसपास के हिस्से को लेकर असंमजस बना है कि वे पालिका के अंदर हैं या उससे बाहर, क्योंकि अभी तक सीमांकन नहीं हो सका है। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि पालिका लगातार सीमांकन के प्रयास में है। इसके बाबत जिलाधिकारी को भी लिखा गया है और बोर्ड में सीमांकन का प्रस्ताव पास कर लिया गया है। अब सीमांकन की तैयारी कर ली गई है और जल्द ही पालिका की नई सीमा में पिलर डालकर सीमा बांधी जाएगी। जल्द ही असमंजस दूर हो जाएगा।
पालिका के अधिशासी अधिकारी के अनुसार ये नया क्षेत्र पालिका का हिस्सा बना है :— राजस्व ग्राम खत्याड़ी से न्यू इन्दिरा कालोनी का सम्पूर्ण भाग।
_ माला भवन क्षेत्र ऑडिटोरियम तक म्यू. वाहक का क्षेत्र।
_ लोअर माल रोड के नीचे ग्राम भनार, ग्राम गरगूठ तथा ग्राम सरकार की आली की सरहद तक, ग्राम रैलापाली का सम्पूर्ण भाग।
अथरबाड़ी का आंशिक भाग शिवमंदिर से ऊपर मेडिकल कालेज विकास, भवन जजी परिसर, हाईडिल कालोनी व बिजली घर, पाण्डेखोला के सम्पूर्ण भाग।
_ पोथ फ्री स्टेट से होते हुए एनटीडी ग्रामीण का सम्पूर्ण भाग से ग्राम सकुड़ा की सरहद तक आवास विकास कालोनी, ग्राम गोलना करड़िया का भाग।
_ शिशु सदन, किशोरी सदन, दामूधारा ग्राम सरसों के सरहद तक ऑफीसर्स कालोनी, म्यू वाहक ग्राम खगमराकोट सम्पूर्ण भाग एवं ग्राम दुगालखोला सम्पूर्ण राजस्व ग्राम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *