बिग ब्रेकिंग : पुलिस ने दिया अल्मोड़ा में ऑपरेशन नया सवेरा को अंजाम, 01 किलो 593 ग्राम चरस बरामद, कीमत 1.60 लाख…पढ़िये पूरी ख़बर….

अल्मोड़ा। एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने यहां एक बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में चरस बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार करने…

अल्मोड़ा। एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने यहां एक बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में चरस बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा अधीक्षक द्वारा 22 जून से अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की गयी है। ड्रग्स के खिलाफ यह बड़ी मुहिम है, जिसे पूर्व से ही ऑपरेशन नया सेवारा नाम दिया गया है। दरअसल, गत रात्रि एसओजी एवं कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने यह गिरफ्तारी की है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उनि नीरज भाकुनी, कानि दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका (एसओजी), उनि सौरभ भारती, सूरज प्रकाश, त्रिलोक सिंह (कोतवाली अल्मोड़ा) द्वारा गोपनीय सूचना पर ‘बल्टा तिराहा’ पहुंचे। जहां उन्होंने वाहन संख्या यूके-06-सी-2798 अल्टो 800 को रोका। पुलिस के अनुसार अभियुक्त ललित सिंह रौतेला पुत्र प्रताप सिंह रौतेला निवासी धारानौला अल्मोड़ा के कब्जे से 01 किलो 593 ग्राम चरस (कीमत एक लाख साथ हज़ार रुपये) बरामद हुई। एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि गोपनीय सूचना पर अभियुक्त ललित सिंह रौतेला के कब्जे से चरस बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।

काफलीगैर से खरीदी थी चरस
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह काफलीगैर बागेश्वर से चरस खरीदकर अल्मोड़ा बेचने हेतु ला रहा था। जिस व्यक्ति से खरीदकर ला रहा था अल्मोड़ा पुलिस द्वारा उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *