नशे में वाहन चला रहे टैक्सी चालक सहित 03 गिरफ्तार, वाहन सीज, धड़ाधड़ चालान

⏩ सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचा रहे 04 धरे सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पुलिस—प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद शराब पीकर वाहन चलाते हुए…

⏩ सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचा रहे 04 धरे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पुलिस—प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद शराब पीकर वाहन चलाते हुए अपनी व दूसरी की जान जोखिम में डालने से कुछ वाहन चालक बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस के इंटरसैप्टर ने आज शराब के नशे में वाहन चलाकर सवारियों की जान को जोखिम में डालने वाले एक टैक्सी चालक को किया गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया है। साथ ही टैक्सी में सवार यात्रियों को अन्य वाहन में बैठा गंतव्य को रवाना किया। वहीं एक अन्य टैक्सी व बाइक को भी शराब के नशे में पाये जाने पर गिरफ्तार किया है।

हल्द्वानी से मुनस्यारी जा रही मैक्स बुलेरो का चालक गिरफ्तार

ज्ञात रहे कि एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय द्वारा जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से नशे में वाहन चलाने व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये हैं। निर्देशों के अनुपालन में आज इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत मय हमराह कांस्टेबल सुनील कुमार व ललित के साथ लोधिया के पास चैकिंग कर रहे थे। इस द्वौरान हल्द्वानी से मुनस्यारी को आने वाले वाहन संख्या UK04TB 2565 मैक्स बुलेरो के चालक प्रहलाद सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी पंद्रहपाला, मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ को रोका गया। जांच के दौराव वह शराब के नशे में पाया गया। जिस पर उसे धारा 185/202/207 मोटर वाहन अधिनयम के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन को मौके पर सीज किया गया। वाहन मे बैठी कुल 05 सवारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य वाहन मे बिठाकर गंतव्य को भेजा गया। वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को कब्जे मे लेकर निरस्तीकरण को भेजा गया है।

शराब के नशे में चला रहा था बाइक, पुलिस ने धरा

इधर एक अन्य मामले में द्वाराहाट पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों को किया गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को सीज कर दिया है। पुलिस ने बताया कि थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान उप निरीक्षक संतोष कुमार देवरानी द्वारा धर्मगाव द्वाराहाट में वाहन संख्या UK04J-6073 मोटर साईकिल को रोककर चैक किया गया। जिसके चालक सुरेश पुत्र हरफूल निवासी घटगाड़ थाना द्वाराहाट शराब के नशे में चलाता हुआ पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।

यहां धरा गया मारुति वैन चालक

चैकिंग के दौरान ही उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन द्वारा मेन चौराहा कस्बा द्वाराहाट में वाहन संख्या UKO1TA-2797 OMINI मारुति वैन को रोककर चैक किया गया। जिसका चालक विनोद कुमार पुत्र लक्ष्मी दत्त निवासी ग्राम गड़स्यारी पोस्ट बसभीड़ा थाना चौखुटिया शराब के नशे में चलाता हुआ पाया गया। जिसे मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत गिरफ्तार कर, वाहन को सीज कर दिया गया।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत भी हुए धड़ाधड़ चालान

वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 09 वाहन चालकों का चालान भी मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालान करते हुए वाहन चालकों से मौके पर 4500 रूपया का जुर्माना वसूला गया।

शराब पीकर सार्वजनिक स्थान उत्पात मचाने वाले गिरफ्तार

द्वाराहाट थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 02 व्यक्तियों को धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर किया है। उनका सरकारी अस्पताल द्वारहाट में डॉक्टरी मुआयना कराया गया। गिरफ्तार हुए व्यक्तियों में दयाल सिंह उम्र करीब 55 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह निवासी अल्मिया पोस्ट बिन्ता द्वाराहाट और नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व. कुन्दन लाल निवासी, मल्ला कौला ग्राम मल्ला कौला द्वाराहाट शामिल हैं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर लोक न्यूसेस फैलाने वाले 02 अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध भी धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर मौके पर 500 रूपये का जुर्माना वसूला गया।

अल्मोड़ा ब्रेकिंग : यहां होने जा रहा नि:शुल्क आर्मी—पुलिस भर्ती प्रशिक्षण, उठायें लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *