लूट की घटना को अंजाम देने वाले निकले 03 शातिर युवा

👉 घर में घुसकर मोबाईल व पर्स लूट की घटना का खुलासा
👉 तीनों के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे, पुलिस के हत्थे चढ़े
👉 नेपाली व बिहारी मजदूरों से मारपीट कर लूट चुके हैं मोबाइल

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नेपाली व बिहारी मजदूरों से मोबाइल व नगदी लूटने तथा घर में घुसकर मोबाइल व पर्स छीनने वाले तीन शातिर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। जिनके खिलाफ मुकदमों की लंबी फेहरिस्त है। ये तीनों 21 से 25 साल के युवा हैं। पुलिस ने घर में घुसकर मोबाइल व पर्स छीनने की घटना का खुलासा कर दिया है।
ये था पूरा मामला

मामले के मुताबिक 17 सितंबर 2023 को अल्मोड़ा निवासी हेम चन्द्र जोशी ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि 16 सितंबर 2023 की रात 03 अज्ञात लोग उनके घर पर आए और घर का दरवाजा खटखटाया। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो इन तीन अज्ञात लोगों ने श्री जोशी को धक्का देकर मेरा मोबाइल फोन व पर्स छीनकर भाग गए। पर्स में उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र व कुछ रुपये थे। उनकी इस तहरीर पर तत्काल धारा 392, 457 भादवि के तहत तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत हुई। इस पर एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु ने प्रभारी निरीक्षक को शीघ्र मामले का खुलासे के निर्देश दिए।
तीनों गिरफ्तार, मामले का खुलासा

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक दिनेश सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम ने गहन जांच—पड़ताल की और सीसीटीवी फुटेज देखी। इसके बाद सूचना संकलित करते हुए घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी युवकों का पता लगाया और उन्हें करबला ब्राईट इन कार्नर के पास से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में 22 वर्षीय अंशुल कुमार पुत्र मनोज कुमार, निवासी भ्यारखोला, अल्मोड़ा, 25 वर्षीय अवधेश टम्टा पुत्र राजेश टम्टा, निवासी टम्टा मौहल्ला, अल्मोड़ा व 21 वर्षीय आलोक कुमार उर्फ अक्कू पुत्र अशोक कुमार, निवासी नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा शामिल हैं। आरोपी अंशुल कुमार के कब्जे से लूट का पर्स (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र व 150 रुपये सहित) व वीवो कम्पनी का एक मोबाईल बरामद किया है। यह मोबाइल उसने मस्जिद के पास से नेपाली मजदूर से छीना था। दूसरे आरोपी अवधेश टम्टा के कब्जे से रेडमी मोबाईल व 200 रुपये तथा तीसरे आरोपी आलोक कुमार उर्फ अक्कू के कब्जे से वीवो कम्पनी का एक मोबाईल व 250 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में धारानौला चौकी प्रभारी दिनेश सिंह परिहार, महिला उप निरीक्षक पूनम रावत, कांस्टेबल नन्दन राम, खुशाल राम व केशव भौत शामिल रहे।
तीनों युवक हैं शातिर अपराधी

अंशुल कुमार के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में धारा 380, 457, 411, 392 तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत 07 मुकदमे दर्ज हैं जबकि अवधेश कुमार के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 380, 457, 411 भादवि के तहत 02 मुकदमे और आलोक कुमार उर्फ अक्कू के खिलाफ धारा 380, 457, 411 भादवि के तहत एक मुकदमा पंजीकृत है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार ने बताया कि उक्त तीनों आरोपी शातिर अपराधी हैं, जो पूर्व में नेपाली व बिहारी मजदूरों से मारपीट कर उनके मोबाईल छीन चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here