अल्मोड़ा: यहां परचून की दुकान से पकड़ी 07 पेटी शराब, दुकानदार गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाचुनावी माहौल और आदर्श आचार संहिता के चलते शराब की तस्करी भी बढ़ गई है, हालांकि पुलिस की पैनी निगाह व कड़े पहरे…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
चुनावी माहौल और आदर्श आचार संहिता के चलते शराब की तस्करी भी बढ़ गई है, हालांकि पुलिस की पैनी निगाह व कड़े पहरे से काफी अंकुश इस पर लगा है, लेकिन फिर भी मौका मिलते ही शराब तस्करी में देर नहीं लग रही। अब तक अल्मोड़ा जनपद में आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद 2,132 लीटर शराब पकड़ी जा चुकी है। इसी क्रम में एक परचून की दुकान से 07 पेटी अवैध शराब पकड़ी है।

जिले के थाना सोमेश्वर की पुलिस व एसओजी अल्मोड़ा की संयुक्त टीम ने चेकिंग की, तो सोमेश्वर थानांतर्गत मजखाली क्षेत्र के गांव दंतोला निवासी बालम सिंह अधिकारी पुत्र केशर सिंह अधिकारी की परचून की दुकान से 03 पेटी अंग्रेजी, 03 पेटी देशी व 01 पेटी बीयर बरामद हुई है। जिसकी कीमत 31,925 रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी बालम सिंह अधिकारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई जगत सिंह, कांस्टेबिल सतीश उपाध्याय, सूरज सिंह, संन्दीप सिंह, दीपक खनका आदि शामिल रहे।

उल्लेखनीय है कि पुलिस नियमित चेकिंग कर रही है। जगह—जगह पुलिस का पहरा है, लेकिन फिर भी तस्कर मौका देख रहे हैं। शराब को ठिकाने लगाने की कोशिशें जारी हैं। यही वजह है कि कहीं कलमट से शराब मिल रही, कहीं चाय की दुकान से बरामदगी हो रही है, तो कहीं परचून की दुकान में शराब का भंडारण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *