गरमपानी ब्रेकिंग : 07 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेटेड

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी नैनीताल जनपद में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। जवाहर नवोदय विद्यालय में 90 से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने के…

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी

नैनीताल जनपद में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। जवाहर नवोदय विद्यालय में 90 से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब गरमपानी क्षेत्र अंतर्गत 07 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित पाये गये लोग विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाये ये लोग सील, श्रीफारम व रातीघाट क्षेत्र से बताये जा रहे हैं। गत दिवस आई रिपोर्ट में इन लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इन सभी लोगों को फिलहाल होम आइसोलेटेड कर दिया गया है। कोविड लैब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी द्वारा उक्त जानकारी देते हुए बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तत्परता बरती जा रही है। कोरोना संक्रमण फैलने नहीं पाये इसके लिए आम जन को भी जागरूकता अपनानी चाहिए।

दरअसल, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद से लोगों द्वारा अब जरूरी एतिहायत नहीं बरते जा रहे हैं। अधिकांश लोग सार्वजनिक व भीड़—भाड़ वाली जगहों पर बगैर मास्क के घूमते देखे जा रहे हैं। कोरोना संक्रमितों के अन्य लोगों के संपर्क में आने से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।

होम आइसोलेशन के दौरान बरतें यह सावधानी —

  • अलग स्वच्छ, हवादार कमरे में रहें, जिसमें टॉयलेट की पृथक से सुविधा हो।
  • अधिक मात्रा में गरम तरल पदार्थों, काढे आदि का सेवन करें।
  • भीड़—भाड़ वाले स्थानों में कतई नहीं जायें।
  • घर के साझे स्थान जैसे किचन, हाल आदि का उपयोग कम से कम करें।
  • परिवार के अन्य सदस्यों के निकट संपर्क में नहीं आयें।
  • घर में मेहमान या बाहरी व्यक्ति को आमंत्रित नहीं करें।
  • इधर—उधर ना छींकें—थूकें, जरूरत पड़ने पर एक तेज गरम पानी से भरे बर्तन का छींकने—थूकने के लिए उपयोग करें। पृथक रूमाल—तोलिये आदि का प्रयोग करें।
  • पालतू पशुओं के करीब भी नहीं जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *