अल्मोड़ा : खनिज फांउडेशन के तहत खर्च होंगे 1.02 करोड़, वैक्सीन वाहन और एंबुलेंस भी मिलेगी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा​जनपद में जिला खनिज फाउंडेशन से स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल पर 1.02 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिला खनिज न्यास की बैठक में इसकी…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
​जनपद में जिला खनिज फाउंडेशन से स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल पर 1.02 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिला खनिज न्यास की बैठक में इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। इसके तहत एक वैक्सीन वाहन व एक एंबुलेंस भी क्रय होगी।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में हुई जिला खनिज न्यास की जनपद स्तरीय बैठक में प्राथमिकता से स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी कार्यों के लिए 1.02 करोड़ रुपये की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन के तहत मिलने वाले धन को स्वास्थ्य, पेयजल व शिक्षा आदि पर खर्च करना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि 1.02 करोड़ में से कोविड-19 के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन वाहन और एक एंबुलेंस क्रय करने के लिए 45 लाख रुपये, खनन प्रभावित क्षेत्रों के 11 विद्यालयों के रूपान्तरण के कार्याें के लिए 33 लाख रुपये, जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय तथा रानीखेत चिकित्सालय में अपशिष्ट जल के पुनः उपयोग हेतु एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्रोसेस प्लांट लगाने को 17 लाख रूपये और कटारमल में स्वच्छता सम्बन्धी कार्यों हेतु 7 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में कार्यों के लिए ग्राम प्रधानों से प्रस्ताव लिये जाएं। उन्होंने कहा कि यह कार्य खनन स्थल के दो किलोमीटर वाले दायरे में कराया जायेगा। इसके अलावा पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्बन्धित गाॅवों से कार्य से सम्बन्धित प्रस्ताव प्राप्त किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *