अल्मोड़ा : जवान के खाते से उड़ाई 1.20 लाख की धनराशि, साइबर ठगों की करतूत

सोमेश्वर/अल्मोड़ा। सावधान, कोई भी अंजान व्यक्ति आपसे खाते की डिटेल मांगे, तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। ऐसा ही भारतीय सेना में कार्यरत…

सोमेश्वर/अल्मोड़ा। सावधान, कोई भी अंजान व्यक्ति आपसे खाते की डिटेल मांगे, तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। ऐसा ही भारतीय सेना में कार्यरत एक जवान के साथ हो गया। ठगों ने सीमा पर देश की सेवा में लगे जवान को भी नहीं छोड़ा। साइबर ठगों ने उसके खाते से 1.20 लाख रूपये निकाल लिये।
अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील के चनौदा क्षेत्र के गांव खकोली निवासी हरीश चंद्र जोशी का पुत्र निर्मल चंद्र जोशी सेना में कार्यरत है। जो वर्तमान में लेह में कार्यरत है। उसके खाते से ठगों ने आनलाइन एक लाख बीस हजार रूपये साफ कर लिये। जवान के पिता हरीश चंद्र जोशी ने बताया कि गत 19 जुलाई 2020 को अंजान व्यक्ति ने उनके बेटे को पूर्वाह्न 11ः51 बजे से 12ः08 बजे के मध्य फोन पर बात की। जिसमें तरह-तरह की बातें कर बेटे को विश्वास में लिया और झांसे में लेकर जवान से उनका एटीएम कोड व बैंक खाता संख्या पूछ ली। धोखे में आकर जवान ने उन्हें यह कोड व नंबर बता दिया। श्री जोशी ने बताया कि बाद में चेक करने पर पता चला कि उनके पुत्र के कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा रूद्रपुर में स्थित एकाउंट से आनलाइन धन निकाल लिया। उन्होंने बताया कि बेटे के एकाउंट से पहले धन अलग-अलग सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक व कैनरा बैंक में मौजूद खातों में स्थानांतरित किया गया। जहां से धन निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि वे अपने पुत्र के एकाउंट में नोमिनी हैं और उनका पुत्र लेह में होने के कारण व्यक्तिगत रूप से शिकायत दर्ज कराने में असमर्थ है। उन्होंने यह बताया कि वह इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज कराने सोमेश्वर थाने पहुंचे, लेकिन उनकी प्राथमिकी अन्यत्र का मामला होने के कारण दर्ज नहीं हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *