शानदार : लक्ष्य सेन ने देश के नाम किया स्वर्ण पदक, गृह जनपद में उत्सव का माहौल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा Birmingham England में चल रहे Commonwealth Games भारत के लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन के पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीत कर देश…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

Birmingham England में चल रहे Commonwealth Games भारत के लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन के पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीत कर देश का मान बढ़ाया है। फाइनल में उन्होंने मलेशिया के एंग जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। लक्ष्य की शानदार जीत पर अल्मोड़ा में जश्न का माहौल है। यह उनका गृह जनपद है, जहां हर कोई लक्ष्य सेन को शुभकामनाएं दे रहा है।

अल्मोड़ा में मिष्ठान वितरण करते व्यापारी

लक्ष्य राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष एकल में पदक जीतने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी और स्वर्ण जीतने वाले चौथे एथलीट बन गए। लक्ष्य इससे पूर्व प्रकाश पादुकोण, सैयद मोदी और पारुपल्ली कश्यप स्वर्ण जीत चुके हैं। उल्लेखनीय है कि बैडमिंटन के पुरुष एकल में लक्ष्य से पूर्व भी कई शटलरों ने विगत सालों में स्वर्ण पदक जीते हैं। जिनमें दिनेश खन्ना, प्रकाश पादुकोण, सैयद मोदी, पुलेला गोपीचंद, चेतन आनंद, पारुपल्ली कश्यप, पारुपल्ली कश्यप, गुरुसाई दत्त, किदांबी श्रीकांत, किदांबी श्रीकांत आदि शामिल रहे हैं, जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीते हैं। यह बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का 20वां गोल्ड है और अब भारत के कुल पदकों की संख्या 57 पहुंच गई है। इस मुकाबले में मलेशियाई खिलाड़ी जे योंग पर जीत के साथ ही लक्ष्य सेन ने किदांबी श्रीकांत का बदला भी ले लिया। योंग ने सेमीफाइनल में श्रीकांत को 13-21, 21-19, 21-10 से हराया था। श्रीकांत को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य से संतोष करना पड़ा। लक्ष्य ने अब तक एंग जे योंग के खिलाफ तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है।

यह भी पढ़े – मिलिए उत्तराखंड की जुड़वा SDM बहनों से, जिनका अल्मोड़ा से रहा गहरा नाता

काफी रोचक रहा मुकाबला

पहले मैच में मलेशियाई खिलाड़ी आगे रहे। उन्होंने लक्ष्य सेन को कड़ी टक्कर दी और स्मैश पर स्मैश लगाए। हालांकि, भारत के लक्ष्य सेन ने कड़ी चुनौती पेश की और एंग जे योंग को आसानी से नहीं जीतने दिया। मलेशियाई खिलाड़ी ने पहला गेम 21-19 से जीता। दूसरे गेम में लक्ष्य ने बढि़या प्रदर्शन किया। शुरुआत में जे योंग ने बढ़त तो हासिल की, लेकिन लक्ष्य ने स्कोर पहले 6-6 से बराबर किया। फिर धीरे-धीरे लीड लेने लगे। इसके बाद मलेशियाई खिलाड़ी सिर्फ नौ अंक तक पहुंच सका। वहीं, लक्ष्य ने 15 अंक हासिल करते हुए दूसरा गेम अपने नाम कर लिया। लक्ष्य ने दूसरा गेम एकतरफा अंदाज में 21-9 से जीत लिया। इस तरह स्कोर एक-एक गेम से बराबर हो गया और मैच निर्णायक तीसरे गेम में पहुंचा। तीसरे और निर्णायक गेम में लक्ष्य ने बेहतरीन शुरुआत की। पहले उन्होंने 11-8 से बढ़त बनाई। इसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। हालांकि, लक्ष्य ने इसके बाद स्मैश पर स्मैश लगाए और मलेशियाई खिलाड़ी को कोर्ट पर ढेर कर दिया। लक्ष्य सेन ने तीसरा गेम 21-16 से अपने नाम किया।

अल्मोड़ा के जौहरी बाजार में बंटी मिठाइयां

अल्मोड़ा के जौहरी बाजार में व्यापारियों व खेल प्रेमियों ने मिष्ठान वितरण कर लक्ष्य की शानदार जीत पर हर्ष व्यक्त किया। मिष्ठान वितरण करने वालों में सभासद व स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष दीपक वर्मा, कपील सहगल, सुरेश शर्मा, सुन्दर सिंह बिष्ट, चंदन गैड़ा, किशन साह, मनोज वर्मा, राजेश साह, शरद कनौजिया आदि शामिल रहे। बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से भी हर्ष समारोह की तैयारी चल रही है।

मुख्यमंत्री ने दी लक्ष्य सेन को बधाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्य सेन द्वारा #CommonwealthGames2022 के बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि सेन ने अपनी खेल प्रतिभा से प्रदेश के साथ ही देश का नाम भी रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *