हल्द्वानी की अपर्णा को University of Iowa में 1 करोड़ 64 लाख की स्कॉलरशिप

हल्द्वानी। कामयाबी मेहनत करके ही पाई जाती है, हल्द्वानी शहर की अपर्णा जोशी (Aparna Joshi) को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने 1.64 लाख की छात्रवृत्ति (Scholarship)…

हल्द्वानी की अपर्णा को University of Iowa में 1 करोड़ 64 लाख की स्कॉरशिप

हल्द्वानी। कामयाबी मेहनत करके ही पाई जाती है, हल्द्वानी शहर की अपर्णा जोशी (Aparna Joshi) को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने 1.64 लाख की छात्रवृत्ति (Scholarship) मिली है। हल्द्वानी आदर्श नगर निवासी अपर्णा जोशी को सिविल इंजीनियरिंग परिवहन के क्षेत्र में शोध करने के लिए अमेरिका की आयोवा यूनिवर्सिटी (The University of Iowa) में अगले पांच साल के लिए यह छात्रवृत्ति मिली है।

हल्द्वानी से हुई अपर्णा जोशी की पढ़ाई (Aparna Joshi of Haldwani)

अपर्णा जोशी ने हाईस्कूल और इंटर हल्द्वानी के निर्मला कॉवेंट स्कूल से किया है। इसके बाद उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग परिवहन में बीटेक किया। इसके बाद बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद से एमटेक की डिग्री प्राप्त की। (Aparna Joshi of Haldwani)

ग्रेजुएट इंजीनियर हैं अपर्णा (Aparna is a Graduate Engineer)

वर्तमान में अपर्णा डब्ल्यूएसपी इंडिया ग्लोबल इंजीनियरिंग कंसलटेंसी में बतौर ग्रेजुएट इंजीनियर काम कर रही हैं। कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजमार्गों के निर्माण योजना के बारे में तकनीकी सलाह देने का काम करती है।

अपर्णा को विदेश के इन विवि से भी मिला प्रस्ताव

अपर्णा जोशी को अमेरिका की टेक्सास, एरिजोना व ब्रिटेन की न्यू कैसल यूनिवर्सिटी से भी छात्रवृत्ति के साथ उच्च शोध के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। लेकिन उन्होंने आयोवा यूनिवर्सिटी को ही शोध के प्रस्ताव को स्वीकार किया।

मां रही हैं प्रधानाचार्य और पिता बैंकर

अपर्णा जोशी की माता संतोष जोशी राजकीय बालिका हाई स्कूल राजपुरा में प्रधानाचार्य और पिता डॉ. राजेंद्र प्रसाद जोशी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से मुख्य प्रबंधक के पद से अवकाश प्राप्त हैं। अपर्णा की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है और बेटी की कामयाबी पर सभी उनके परिजनों को बधाई दे रहे हैं।

आयोवा विश्वविद्यालय (University of Iowa)

आयोवा विश्वविद्यालय (यूआई , यू ऑफ आई , यूआईओवा, या बस आयोवा) आयोवा सिटी, आयोवा में एक सार्वजनिक शोध विश्वविद्यालय है। 1847 में स्थापित, यह राज्य का सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। आयोवा विश्वविद्यालय (University of Iowa) को 12 कॉलेजों में संगठित किया गया है जो अध्ययन के 200 से अधिक क्षेत्रों और सात पेशेवर डिग्री प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़े :- गजब : आयुष ने चांद पर खरीदा प्लॉट, घर पहुंची रजिस्ट्री और बोर्डिंग पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *