सितारगंज : मीरा बारह राणा स्मारक में 101 जोड़ों ने डाली रुद्राभिषेक में पूर्णाहुति

नारायण सिंह रावतसितारगंज। मीरा बारह राणा स्मारक सिडकुल में तीन दिवसीय महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को अंतिम दिन 101 जोड़ों ने महारुद्राभिषेक में…


नारायण सिंह रावत
सितारगंज। मीरा बारह राणा स्मारक सिडकुल में तीन दिवसीय महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को अंतिम दिन 101 जोड़ों ने महारुद्राभिषेक में पूर्णाहुति दी। नीमच से महामंडलेश्वर सुरेशानंद ने दिवसीय कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा सम्पन्न कराई। पहले दिन 15 जोड़ों ने दूसरे दिवस 25 जोड़ों व तीसरे दिवस में 101 जोड़ों रुद्राभिषेक में पूर्णाहुति डाली। बारह राणा स्मारक समिति के अध्यक्ष श्रीपाल राणा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर चार वर्षों से लगातार हर वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। बताया कि पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मुकेश श्रीवास्तव, राजू हरियाणवी, अतुल शर्मा कुलदीप गंगवार, ज्ञानेंद्र, नितिन चौहान, प्रकाश सिंह, सतीश शर्मा आदि लोग शामिल रहे।

महाशिवरात्रि पर मंदिरों में ओम नमः शिवाय की गूंज
शहर और आसपास के मंदिरों में महाशिवरात्रि पर ओम नमः शिवाय और हर हर महादेव की गूंज रही। श्रद्धालुओं ने व्रत उपवास रखकर मंदिरों में पूजा अर्चना की। इस दौरान शक्तिफार्म के झारखंडी मंदिर, मौनी बाबा मंदिर और बघौरा स्थित शिव मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *