उत्तराखंड बड़ी खबर : 10वीं की बोर्ड परीक्षा निरस्त, 12वीं की स्थगित – शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

देहरादून। राज्य में कोरोना महामारी को देखतें हुए उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने तथा…

देहरादून। राज्य में कोरोना महामारी को देखतें हुए उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने तथा कक्षा 12 की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, 24 घंटे में 2.60 लाख से अधिक संक्रमित, लगभग 1500 लोगों की गई जान

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना महामारी के दृष्टिगत परीक्षार्थियों की सुरक्षा और बचाव हेतु उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने तथा कक्षा 12 की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

देश ने पिछले वर्ष भी कोरोना को हाराया था और उन्हीं सिद्धांतों पर एक बार फिर इस महामारी को हरा सकते हैं – पीएम मोदी

साथ ही उन्होंने ने कहा कि, उक्त सन्दर्भ में सभी प्रदेशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में आगे भी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य के दृष्टिगत ही निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने सभी से अपील की कि कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव हेतु केंद्र और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें। कोरोना वायरस से सभी की सुरक्षा और बचाव हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित है।

विश्व में अब तक 30 लाख जानें लील गया कोरोना, हर दिन हो रही 12 हजार से अधिक मौतें, जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की चौंकाने वाली रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *