बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने के लिए जुटाए 12 हजार हस्ताक्षर, भेजे सांसद अजय भट्ट को

लालकुआं। बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा देने की मांग को लेकर पिछले 2 माह से पूरे क्षेत्र से 12 हजार हस्ताक्षर करा कर स्थानीय…


लालकुआं। बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा देने की मांग को लेकर पिछले 2 माह से पूरे क्षेत्र से 12 हजार हस्ताक्षर करा कर स्थानीय तहसील के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं ने सांसद अजय भट्ट को हस्ताक्षरित ज्ञापन भेजे।
बिन्दुखत्ता क्षेत्र से समाजसेवी रज्जी बिष्ट के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचे युवाओं ने रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा को लगभग 12 हजार हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन की प्रतियां सौंपते हुए कहा कि बसासत 50 साल बाद भी बिंदुखत्ता क्षेत्र के लोग प्राथमिक सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।

वीडियो: हल्दूचौड़ में घर के बाहर ही तमंचे की नोक पर लुट गया व्यापारी

4 वर्ष पूर्व विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक नवीन दुम्का ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने का आश्वासन दिया था। परंतु उनका कार्यकाल पूर्ण होने को है लेकिन उन्होंने बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिलाने की दिशा में एक भी कदम नहीं बढ़ाया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि अभिलंब बिंदुखत्ता क्षेत्र को राजस्व गांव का दर्जा दिया जाए।

हरिद्वार न्यूज : वीडियो/ गंगा तटों पर चल रहा माघ पूर्णिमा का पवित्र स्नान

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं ने 2 माह तक बिंदुखत्ता क्षेत्र में घूम—घूम कर लगभग 12 हजार ग्रामीणों के हस्ताक्षर कराए हैं। उक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन को क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट को भेज रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में रज्जी बिष्ट, राहुल मेहता, ललित मेहता, गौरव बहुगुणा, मोहन कुड़ाई, उमेश सुयाल, गौरव जोशी, चंचल राणा, लक्ष्मण रौतेला, मुन्ना अरमोली, सुरेश बसेड़ा सहित कई युवा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *