बद्दी ब्रेकिंग : 12 वर्षीय लापता बच्चे का 17 दिन बाद भी नहीं लगा पता, परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर

बद्दी। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत सब्जी मंडी के पास किराए के मकान में रहने वाले एक परिवार के 12 बर्षीय बच्चे के अचानक लापता…


बद्दी। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत सब्जी मंडी के पास किराए के मकान में रहने वाले एक परिवार के 12 बर्षीय बच्चे के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि बच्चा 13 अक्टूबर को सुबह 8 बजे घर से निकला लेकिन वापस अपने घर नहीं लौटा है पीड़ित परिवार ने पहले आसपास बच्चे को ढूंढा गया लेकिन जब बच्चे का कहीं पर भी कुछ पता नहीं चला तो पीड़ित परिवार ने पुलिस थाना बद्दी में बच्चे के गुमशुदा होने का मामला दर्ज करवा दिया गया था। बच्चे के लापता हुए अब 17 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन बच्चे का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग पा रहा है बच्चे को ढूंढने के लिए पीड़ित परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है हालांकि पुलिस भी जगह-जगह बच्चे को ढूंढने के लिए जा रही है लेकिन कहीं पर भी बच्चे का कोई भी अता पता नहीं लग रहा है पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से जल्द बच्चे को ढूंढने की अपील की है।

आपको बता दें कि मंडी जिला के रहने वाले परिवार का इकलौता बेटा 13 अक्टूबर को अपने घर से अचानक लापता हो गया पीड़ित परिवार ने बच्चे के लापता होने का पुलिस थाना में मामला दर्ज करवा दिया था लेकिन 17 दिन बीत जाने के बाद भी बच्चे का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लग पाया है अब इकलौते बेटे को ढूंढने के लिए पीड़ित परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।

इस बारे में जब हमने लापता बच्चे के पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि वह मंडी जिला के रहने वाले हैं और बद्दी में एक निजी कंपनी में काम करते हैं उन्होंने बताया कि उनका इकलौता बेटा विनीत कुमार जिसकी उम्र 12 वर्ष है 13 अक्टूबर को अचानक घर से लापता हो गया था उन्होंने बताया कि बच्चा नव ज्योति पब्लिक स्कूल भुड़ में पढ़ता था और उन्होंने उसके साथियों और हर जगह तलाश कर लिया लेकिन कहीं पर भी बच्चे का कोई पता नहीं चला उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द बच्चे को ढूंढने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *