रेल सुरक्षा बल रिजर्व लाइन से शुरू हुई ‘रन फार यूनिटी’ में 120 सदस्यों ने किया प्रतिभाग

बरेली। भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में रेल सुरक्षा बल, इज्जतनगर से सेवानिवृत्त हुए वयोवृद्ध हैड कांस्टेबल एवं…

बरेली। भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में रेल सुरक्षा बल, इज्जतनगर से सेवानिवृत्त हुए वयोवृद्ध हैड कांस्टेबल एवं भारतीय पुलिस पदक विजेता कृष्ण अवतार गौतम ने रेल सुरक्षा बल रिजर्व लाइन, इज्जतनगर मंडल के मुख्य द्वार से ‘रन फार यूनिटी’ का शुभारम्भ 25 जून 2022 को सुबह 6 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया गया।

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, इज्जतनगर ऋषि पांडे के नेतृत्व में निरीक्षक से लेकर कांस्टेबल तक कुल 120 रेल सुरक्षा बल के सदस्यों ने निर्धारित ड्रेस कोड में रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग किया। ‘रन फॉर यूनिटी’ रेल सुरक्षा बल रिजर्व लाइन, इज्जतनगर से प्रारम्भ होकर उपरिगामी पुल (आईवीआरआई रोड) नैनीताल सड़क के रास्ते रोड सं. 4 पर स्थित रेलवे स्टेडियय, इज्जतनगर तक तथा वापसी में रेलवे सुरक्षा बल मंडल रिजर्व लाइन, इज्जतनगर तक लगभग 8 किमी की दौड़ लगाकर समाप्त हुई।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, इज्जतनगर ऋषि पांडे ने बल सदस्यों को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में गहन जानकारियों से अवगत कराया तथा इस प्रायोजन हेतु मोटर साइकिल रैली के लिए नामित बल सदस्यों को भी राष्ट्रीय महत्व के स्थानों से होकर यात्रा पूरी करने हेतु बताया।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : कांग्रेस ने भंग की मीडिया कमेटी, जारी हुई नई लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *