ब्रेकिंग न्यूज : हल्द्वानी में 2 माह के शिशु समेत प्रदेश में 14 कोरोना पीड़ितों ने तोड़ा दम, 264 नए केस आए सामने

देहरादून/ हल्द्वानी। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के कोरोना बुलेटिन में आज कोरोना संक्रमितों के मामले में कुछ राहत दिखाई पड़ी है लेकिन कोरोना संक्रमितों की मौतों…


देहरादून/ हल्द्वानी। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के कोरोना बुलेटिन में आज कोरोना संक्रमितों के मामले में कुछ राहत दिखाई पड़ी है लेकिन कोरोना संक्रमितों की मौतों के मामले में पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त हो गए हैं। आज प्रदेश में 14 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। इसके साथ प्रदेश में कोरोना के संक्रमण के बाद मरने वालों की संख्या 178 हो गई। आज प्रदेश में 264 लोग कोरोना संक्रमित मिले। अब प्रदेश में कुल संख्या 13225 हो गई है। आज राज्य भर में 408 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर भी लौटे। इस समय प्रदेश में 3865 लोग अलग अलग चिकित्सालयों में अपना इलाज करवा रहे हैं।
आज प्रदेश में सबसे ज्यादा मामला राजधानी देहरादून में आए। यहां 118 मामले सामने आए हैं। नैनीताल में आज साठ कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। हरिद्वार में आज 39 कोरोना संक्रमित डिटेक्ट हुए हैं। चमोली में आज 19 मामले सामने आए हैं। पौड़ी में 13, यूएस नगर में सात, टिहरी और चंपावत में तीन — तीन रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में 1—1 मामले सामने आए हैं।
एम्स में कल रात से अब तक सात कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। एसटीएच हल्द्वानी में आज 6 लोग मौत का शिकार हुए। इनमें एक 53 वर्षीय महिला, एक दो माह का शिशु, 30 वर्षीय एक व्यक्ति, 52 वर्षीय एक व्यक्ति, 60 वर्षीय एक महिला और एक 85 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। डीएमसी देहरादून में 55 साल के एक व्यक्ति ने दम तोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *