बद्दी : नोवेल चेरीटी वेल्फेयर सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर में 140 लोगों ने किया रक्तदान

बद्दी। नोवेल चेरीटी वेल्फेयर सोसायटी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 140 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में दी बद्दी प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष…


बद्दी। नोवेल चेरीटी वेल्फेयर सोसायटी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 140 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में दी बद्दी प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष व एचपीयूजे के स्टेट मीडिया इंचार्ज ओम शर्मा ने 31वीं बार रक्तदान किया। रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने रक्त एकत्रित किया। थाना गांव में आयोजित गौशाला परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर का बद्दी के तहसीलदार मुकेश शर्मा ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है तथा युवाओं में इसमें ज्यादा से ज्यादा भाग लेना चाहिए। शिविर में 140 लोगों ने रक्दान किया।

ओम शर्मा ने 31वीं बार, कुलबीर राणा ने दसवीं बार, रोहित कुमार ने 18वीं बार, ओंकार ने पांचवी बार, धर्मपाल ने 15वीं बार, भजन लाल ने 7वीं बार, कुलदीप राणा ने 10वीं बार, पंकज कुमार ने 8वीं बार, हेमराज ने 23 बार, इंद्र कुमार ने सातंवीं बार, कुश्मीरी लाल ने सातवीं, गुरपाल सिंह ने छठी, देवेंद्र सिंह ने पांचवी रक्तदान किया।

नालागढ़ : शादी व धार्मिक समारोहों की अनुमति के लिए प्रशासन ने जारी किए व्हाट्सएप नंबर

रोटरी क्लब के डॉक्टर मनीष राय ने बताया कि रक्त दान से स्वस्थ मनुष्य को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। 24 घंटे में मनुष्य की रक्त नया बन जाता है लेकिन उसके प्लेटलेट्स बनने के लिए 3 माह का समय लगता है। इसलिए तीन माह के बाद कोई भी दोबारा रक्तदान कर सकता है। इस मौके पर इंटक के बीबीएन के अध्यक्ष गुरमैल चौधरी, दून भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशल, विशाल चौहान, रामकशिन शर्मा, परमजीत सिंह, गौशाला प्रबंधक कमेटी के प्रधान लेखराम, सोहन चौहान, रामचंद, चौधरी नसीब चंद, धर्मपाल चंदेल, धर्मपाल नेगी, रामजी तिवारी, अनुपम शर्मा, विजय सूदन, हीरा लाल, विवेक, शिवानी, काजल, मनप्रीत, ईशिता ठाकुर, इशिता कुमारी, दामिनी, अनामिका, संजीव, अर्जुन, दिलप्रीत, सुनील समेत गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *