पुलिस कार्रवाई: नियम तोड़ते पकड़े 179 लोग, जुर्माना वसूला, एक वाहन सीज

अल्मोड़ा, 17 अगस्त। एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर कोविड-19 और यातायात से संबंधित नियम तोड़ने वालों पर पुलिसिया निगाह गढ़ी है। हर रोज नियम…

अल्मोड़ा, 17 अगस्त। एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर कोविड-19 और यातायात से संबंधित नियम तोड़ने वालों पर पुलिसिया निगाह गढ़ी है। हर रोज नियम तोड़ते लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसे सोमवार को पुलिस ने 179 लोगों को अलग-अलग नियम तोड़ते पकड़ा और जुर्माना वसूलते हुए हिदायत देकर छोड़ दिया।
जिले भर में बिना मास्क के घूमने वाले 64 लोगों, सामाजिक दूरी के नियम तो ठेंगा दिखाते 53 लोगों तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 5 लोगों पर पुलिसिया नजर पड़ी और महामारी अधिनियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनसे 12,300 रूपये का संयोजन शुल्क जमा करवाया। इनके अलावा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु की जा रही चेकिंग के तहत 57 वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते मिले। मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनसे संयोजन शुल्क जमा करवाया। उधर सल्ट पुलिस को चालक तिल्लू पुत्र नन्नू सिंह निवासी नई बस्ती, रामनगर वाहन संख्या यूके-18 सीए-5152 चला रहा था लेकिन चेकिंग में उसके पास कागजात नहीं मिले। पुलिस ने वाहन सीज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *