ब्रेकिंग न्यूज : वीडियो, पूर्व सीएम हरीश रावत समेत बीस पर 188 का मुकदमा, हरदा बोल – थैंक्स

देहरादून। पूर्व सीएम हरीश रावत और 20 अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा 51 और आईपीसी सेक्शन 188 के तहत मुकदमा दर्ज…

देहरादून। पूर्व सीएम हरीश रावत और 20 अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा 51 और आईपीसी सेक्शन 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हरीश रावत व उनके साथ अन्य कई नेताओं ने आज महंगाई के विरोध में बैलगाड़ी पर प्रदर्शन किया था। प्रशासन ने कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं करने के आधार पर दर्ज किया मुकदमा। इसके जवाब में हरीश रावत ने फेसबुक पर प्रदेश सरकार को थैंक्स बोला। उन्होंने कहा कि उन्होंने भगवान शिव के दर्शन करने के लिए बैलगाड़ी का सहारा लिया था। कुछ और कार्यकर्ता भी उनके साथ आ गए होंगे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजशन का पूरा ख्याल रखा गया था। लेकिन सरकार ने हम पर मुकदमा कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके विरोध में वे कल यानी मंगलवार को राजभवन के बाहर एक घंटे के लिए अकेले धरने पर बैठेंगे और अगले दिन पेट्रोल पंप पर जाएंगे। उसके अगले दिन रोडवेज की बस के आगे एकल प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने ‘सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है’ गीत भी दोहराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *