HomeUttarakhandRudraprayagरुद्रप्रयाग जिले में बारिश से 19 सड़क मार्ग बंद, सफर से पहले...

रुद्रप्रयाग जिले में बारिश से 19 सड़क मार्ग बंद, सफर से पहले एक नजर डाले

रुद्रप्रयाग समाचार | रुद्रप्रयाग जिले में हो रही बारिश के कारण 19 सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए है, जिसमें 6 सड़कें लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, 3 सड़कें लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ, 6 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग तथा पीएमजीएसवाई जखोली की 4 सड़कें अवरुद्ध है। जिन्हें यातायात हेतु खोलने की कार्यवाही गतिमान है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि जो सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं नगरासू-डांडाखाल धनपुर मोटर मार्ग किमी 01 में मार्ग का 20 मीटर भाग पूर्णतः वॉशआउट हो गया है जिस कारण यातायात पूर्णतः बंद है। मार्ग के 20 अगस्त 2023 तक खुलने की संभावना है।

गहड़-दानकोट-नौना मोटर मार्ग किमी 01 में मलबा आने एवं दीवार क्षतिग्रस्त होने से यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसके 15 अगस्त 2023 तक खुलने की संभावना है। छेनागाड़-बक्सीर मोटर मार्ग किमी 03 में मलबा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिसके 15 अगस्त 2023 तक खुलने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि सिरांई-चैंरा नंदवाणगांव भटवाडी मोटर मार्ग किमी 04 व 05 में मलबा बोल्डर आने से यातायात हेतु अवरुद्ध है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग अवरुद्ध है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

गुप्तकाशी-जाखधार मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिसे यातायात हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है। कुणजेठी से ब्यूंगी मोटर मार्ग किमी 02 में स्लिप आने से अवरुद्ध है जिसे यातायात हेतु खोलने की कार्यवाही गतिमान है। जखोली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग में किमी 01 में स्लिप आने के कारण यातायात हेतु अवरुद्ध है जिसे खोलने हेतु जेसीबी को भेज दिया गया है।

जाबरी से जयकंडी मोटर मार्ग किमी 12 पर एचपी बैंड वासआउट हो गया है। पल्द्वाड़ी-डूंगर सेमल मोटर मार्ग, नगरासू-डांडाखाल किमी 15 से क्वाली गडबू मोटर मार्ग भारी बोल्डर आने से बाधित है। जिन्हें खोलने हेतु संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही गतिमान है।

कल रामनगर में लगेगा स्वरोजगार कैम्प, ऐसे उठाएं विभिन्न योजनाओं का लाभ Click Now
आई फ्लू के लक्षण, पढ़ें इसमें क्या करें क्या ना करें Click Now

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments