Almora News: तीसरे दिन 246 में से 192 अभ्यर्थी रहे सफल

—पुलिस/फायरमैन आरक्षी की भर्ती प्रक्रिया गतिमानसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी की भर्ती प्रक्रिया लगातार गतिमान है। गत मंगलवार को तीसरे रोज 246 अभ्यर्थी शारीरिक…


—पुलिस/फायरमैन आरक्षी की भर्ती प्रक्रिया गतिमान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी की भर्ती प्रक्रिया लगातार गतिमान है। गत मंगलवार को तीसरे रोज 246 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 192 अभ्यर्थी सफल रहे।

गत 15 मई 2022 से पुलिस लाईन अल्मोड़ा में चल रही उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के तहत तीसरे दिन जनपद अल्मोड़ा में शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा में कुल 400 अभ्यर्थियों को प्रतिभाग करना था, लेकिन इनमें से कुल 246 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 82 महिला व 164 पुरुष अभ्यर्थी शामिल रहे। बांकी 63 महिला व 91 पु​रुष अभ्यर्थियों समेत 154 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन तथा पुलिस उपाधीक्षकों विमल प्रसाद, तपेश चन्द पुलिस, ओशिन जोशी, राजीव कुमार टम्टा की देखरेख में चल रही इस भर्ती प्रक्रिया में गत मंगलवार को 246 में से 192 अभ्यर्थी सफल रहे, जिनमें 65 महिला व 127 पुरुष अभ्यर्थी हैं जबकि 54 अभ्यर्थी असफल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *