Big News : यहां कोरोना के दो टीके लगाने के बाद भी 20 संक्रमण की चपेट में, अब तक 08 करोड़ का हो

सीएनई रिपोर्टरजहां एक ओर देश भर में कोरोना से निपटने के लिए टीकाकरण का कार्य चल रहा है, वहीं ऐसी ख़बरें भी आ रही हैं…

सीएनई रिपोर्टर
जहां एक ओर देश भर में कोरोना से निपटने के लिए टीकाकरण का कार्य चल रहा है, वहीं ऐसी ख़बरें भी आ रही हैं जो चिंता में डालने वाली हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर में वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद भी 20 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब इनके सैंपल जांच के लिए दिल्ली की NCDC लैब में भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि इनमें कोरोना वायरस का कौन सा वैरिएंट है। उधर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लेटस्ट जानकारी दी गई है कि देश में अब तक 08 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए सभी राज्य में हर स्तर पर एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भी टीकाकरण में तेजी लाने की सख्त हिदायत दी है। बावजूद इसके टीकारण के बाद भी कोरोना होने के समाचार देश भर के विभिन्न राज्यों से यदा—कदा आ रहे हैं।

ताजा खबरों के लिए जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *