कोरोना ब्रेकिंग : 221 नए मामले आए सामने, 319 ने आज कोरोना से जंग जीतकर की घर वापसी, नौ ने तोड़ा दम, देखें अपने जिले का हाल

हल्द्वानी। प्रदेश में कोरोना के आज 221 नए मामले सामने आए। जबकि नौ लोगों ने आज अलग अलग चिकित्सालयों में दम भी तोड़ा। इस प्रकार…


हल्द्वानी। प्रदेश में कोरोना के आज 221 नए मामले सामने आए। जबकि नौ लोगों ने आज अलग अलग चिकित्सालयों में दम भी तोड़ा। इस प्रकार प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 6.376 तक जा पहुंची है जिसमें से 54448 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना की वजह से 993 लोगों की मौत हो चुकी है। इस प्रकार प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में 4425 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। आज 319 लोगों को कोरोना से जंग जीतने के बाद घर के लिए रवाना किया गया।


आज राजधानी देहरादून में 89, हरिद्वार में 30, रुद्रप्रयाग में 22, नैनीताल में 21, चमोली और पौड़ी में 13 —13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। आज उत्तरकाशी में 9,चंपावत और यूएस नगर में 8—8,टिहरी में 6 और पिथौरागढ़ व बागेश्वर में 1—1 मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया। अल्मोड़ा में आज कोई नया मरीज नहीं मिला बताया गया है।


प्रदेश में आज कुल नौ कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। इनमें एम्स ऋषिकेश में 4, कैलाश चिकित्सालय देहरादून में एक, मेडिसिटी हास्पिटल रुद्रपुर में एक,उधमसिंह नगर जिले में दो लोगों की मौत के बाद उनमें कोरोना की पुष्टि हुई जबकि एसटीएच हल्द्वानी में एक मरीज ने दम तोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *