अल्मोड़ा : भिकियासैंण में पकड़ा 23.880 किलोग्राम अवैध गांजा, चार लोग एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार, एक पहले भी जा चुका जेल

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है। इसी क्रम…

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है। इसी क्रम में पुलिस की भिकियासैण चौकी की टीम ने चार लोगों के कब्जे से 23 किलोग्राम 880 ग्राम अवैध गांजा पकड़ा है। भिकियासैंण के जैनल पुल पर अवैध गांजे के साथ दो बाइकों में जा रहे इन चारों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया और जिन्हें आज पुलिस अदालत में पेश करेगी। गिरफ्तार चारों लोग रामनगर के निवासी हैं।
मामले के मुताबिक भतरोंजखान थाना अंतर्गत भिकियासैंण पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह सामंत को मुखबिर से सूचना मिली कि दो मोटर साईकिल में 4 लोग अवैध गांजे के साथ जैनल भिकियासैण होते हुए रामनगर जाने वाले हैं। चौकी प्रभारी श्री सामंत ने तत्काल उप जिलाधिकारी भिकियासैंण को सूचना दी। तुरंत बाद रात करीब साढ़े 12 बजे एसडीएम पुलिस टीम के साथ पन्पोला पुल पर चेकिंग को पहुंचे। इसी बीच जैनल पुल की तरफ आ रही दो मोटरसाईकिलों को रूकवाकर बारी—बारी से चेक किया​। मोटरसाईकिल संख्या यूके—04—वी—6668 पर बैठे व्यक्ति योगेश बिष्ट पुत्र स्व. मोहन​ सिंह निवासी उदयपुरी, बंदोबस्ती, थाना रामनगर, जिला नैनीताल तथा गणेश अधिकारी पुत्र धन सिंह, निवासी उदयपुरी, बंदोबस्ती, थाना रामनगर, जिला नैनीताल के पास से एक बैग से 13 किलोग्राम 700 ग्राम अवैध गांंजा बरामद हुआ। वहीं दूसरी मोटरसाईकिल यूके—04—एम—8764 में बैठे आशीष आर्या पुत्र इंद्र लाल निवासी चैनपुरी चिल्किया, थाना रामनगर, नैनीताल तथा अमित कुमार ​पुत्र गिरीश राम निवासी चैनपुरी चिल्किया, थाना रामनगर, नैनीताल के कब्जे से 10 किलोग्राम 180 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके पर ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया और अदालत में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया हैं। पु​लिस इनके द्वारा लाए जा रहे गांजे का स्रोत पता कर रही है। इनमें से अभियुक्त गणेश अधिकारी को पूर्व में भी थाना चौखुटिया पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज चुकी है। इसके विरूद्ध चौखुटिया थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस इसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। चारों की गिरफ्तारी टीम में भिकियासैण पुलिस चौकी के प्रभारी देवेंद्र सिंह सामंत, कांसटेबिल विनोद नाथ, शमीम अहमद व दीप कुमार शामिल ​थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *