Almora News: कौशल विकास योजना से कंप्यूटर में दक्ष हो रहे युवा, भिकियासैंण में 26 युवा ले रहे तालीम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के तत्वावधान में कौशल विकास योजना के तहत खराब आर्थिक स्थिति वाले युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षण दिए जा रहे…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के तत्वावधान में कौशल विकास योजना के तहत खराब आर्थिक स्थिति वाले युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, ताकि वे इस प्रशिक्षण को अपना आजीविका का साधन बना सकें। इसी क्रम में भिकियासैंण में कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

01 दिसंबर 2021 से नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी के निर्देशन में जनपद अल्मोड़ा के विभिन्न ब्लाकों में कौशल विकास योजना के अंतर्गत कम्प्यूटर, सिलाई, ऐपण व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन युवाओं को प्राथमिकता से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिन्होंने खराब आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। यह प्रशिक्षण मुफ्त दिया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत उन्हें नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। लक्ष्य ये है कि कौशल विकास प्रशिक्षण को युवा स्वयं का रोजगार का साधन बना सकें। इसी क्रम में इस बीच भिकियासैंण तहसील मुख्यालय के निकट स्थित GGIT Computer Education Centre में कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें ग्राम जैठा, नौला, बाडिकोट, भिकियासैंण तथा आसपास से युवा हिस्सा ले रहे हैं। वर्तमान में इसमें 17 छात्राएं व 09 छात्र शामिल हैं। जिन्हें प्रशिक्षक गीता देवी द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। यह प्रशिक्षण 28 फरवरी 2022 तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *