उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन एक मरीज की मौत, 29 नए मामले

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। मंगलवार को कोरोना के 29 नए मामले दर्ज किए गए…

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, आज फिर 03 में संक्रमण की पुष्टि

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। मंगलवार को कोरोना के 29 नए मामले दर्ज किए गए है। जबकि 30 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को रवाना हुए है। जबकि आज भी एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।

आज मंगलवार को देहरादून में 7, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 6, पिथौरागढ़ में 6, पौड़ी में 1 नया मरीज मिला है। जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है।

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 344632 मरीजों में से 330858 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, 6188 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं, 7415 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 168 सक्रिय मामले हैं।

भवाली : ग्राम प्रधान के भतीजे की हत्या, 6 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा, 4 लोग गिरफ्तार

दो दिन में कोरोना से दूसरी मौत
मंगलवार तड़के भवाली निवासी 68 साल के बुजुर्ग की डीआरडीओ के कोविड अस्पताल में मौत हो गई। यहां से पहले बुजुर्ग का एक निजी अस्पताल में 20 दिन तक इलाज चला था। उसके बाद उन्हें कोविड अस्पताल रेफर किया गया था। इससे पहले सोमवार को भी शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में 77 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा था। बुजुर्ग कोरोना के साथ-साथ नमोनिया व सांस की बीमारी से पीड़ित थे। इससे पहले 29 नवंबर को नैनीताल निवासी एक बुजुर्ग की मौत कोविड से हुई थी। जिले में अब तक कोरोना से पीड़ित 947 लोगों की मौत हो चुकी है।

विधानसभा चुनाव 2022 : उत्तराखंड क्रांति दल ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, ये है पूरी लिस्ट

उत्तराखंड के सूरज मेहरा बने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *