नैनीताल : बीडी पाण्डे चिकित्सालय में 12 वर्षो बाद प्राइवेट वार्ड के लिए 30 लाख की धनराशि जारी

नैनीताल। जनस्वास्थ्य के लिए संवेदनशील जिलाधिकारी सविन बंसल ने बीडी पाण्डे चिकित्सालय के निरीक्षण दौरान चिकित्सालय के सीएमएस व मेडिकल स्टाफ द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान…

नैनीताल। जनस्वास्थ्य के लिए संवेदनशील जिलाधिकारी सविन बंसल ने बीडी पाण्डे चिकित्सालय के निरीक्षण दौरान चिकित्सालय के सीएमएस व मेडिकल स्टाफ द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया कि वर्षो पहले बने प्राइवेट वार्ड के कक्ष ध्वस्त हो चुके हैं। पिछले 12 वर्षो से प्राइवेट वार्डो के कक्षों के निर्माण के लिए धनराशि की मांग की जाती रही है लेकिन कही से भी इन वार्डो के निर्माण के लिए कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पा रही है। इससे चिकित्सालय के चिकित्सकों के साथ ही मरीजों व तीमारदारों को कठिनाई हो रही है। मौजूदा समय में केवल वार्डो के साईड ओर पिलर ही चिकित्सालय परिसर में वर्षो से खड़े है। इस तथ्य को गम्भीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्राइवेट वार्ड के तीन कक्षों का निर्माण हेतु धन की व्यवस्था उनके द्वारा अवश्य कराई जायेगी एवं सभी औपचारिकतायें जिला स्तर पर ही पूर्ण कराई जायेंगी। मौके पर मौजूद अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को बंसल ने प्राइवेट वार्ड के तीन कक्षों को बनाये जाने हेतु आंगणन शीघ्र बनाने के निर्देश दिये। कार्य की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने त्वरित निर्णय लेते हुए प्राइवेट वार्ड के तीन कक्षों के निर्माण के लिए 30 लाख की धनराशि जारी कर दी है। जिलाधिकारी की इस पहल से जल्द ही बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय में प्राइवेट वार्ड के कक्ष अस्तित्व में आ जायेंगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था से कहा है कि इस महत्वपूर्ण निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ आगामी तीन माह में पूरा करें ताकि अधिकांश लोगों को इसका लाभ जल्द से जल्द मरीजों को मिल सके जिससे जन्म-मृत्यु दर कम होगी व संस्थागत प्रसव में वृद्वि होगी तथा उपचार हेतु लोगों को हल्द्वानी भी नहीं जाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *