HomeInternationalOMG! मच्छर काटने से हुए 30 ऑपरेशन, शख्स पहुंचा कोमा में, पढ़े...

OMG! मच्छर काटने से हुए 30 ऑपरेशन, शख्स पहुंचा कोमा में, पढ़े पूरी खबर

Mosquito Bite Left Man in Coma for 4 Weeks| मच्छरों से इस वक्त बहुत सारे लोग परेशान हैं। कई बार खास मच्छर की एक बाइट भी स्वस्थ से स्वस्थ इंसान को मौत के मुहाने तक पहुंचा देती है। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा चुका है कि दुनिया में जो जानवर इंसानों की सबसे ज्यादा जान लेता है, वो मच्छर ही है। आपने इस जीव के बारे में एक से एक दिलचस्प तथ्य सुने होंगे, लेकिन हम आपको एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी ज़िंदगी मच्छरों ने खराब कर दी।

मच्छरों से होने वाली तमाम बीमारियों के बारे में आपने सुना होगा लेकिन शायद ही कोई इतना खतरनाक मच्छर होगा, जो इंसान को 30 ऑपरेशन पर मजबूर कर दे और 4 हफ्ते तक कोमा में पहुंचा दे।

दरअसल, जर्मनी के रोडरमार्क में रहने वाले 27 साल के सेबेशियन रॉट्सचक (Sebastian Rotschke) को एशियन टाइगर प्रजाति के मच्छर ने काटने के बाद उसके खून में ज़हर फैला दिया। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें इंफेक्शन होने के बाद उनके लिवर, किडनी, हार्ट और फेफड़े ने काम करना बंद दिया। साल 2021 में उन्हें मच्छर ने काटा था और उन्हें अपने बाएं जांघ पर त्वचा का प्रत्यारोपण भी करना पड़ा। उन्हें पहले तो फ्लू जैसे लक्षण लगे और वे बीमार रहने लगे। वे न तो खाना खा पाते थे और न ही बिस्तर से उठ पाते थे। उन्हें लगा कि अब बचना नामुमकिन हो चुका है।

मच्छर ने दिया ज़िंदगी भर का दर्द

उनके बाएं जांघ पर सेराटिया नाम के बैक्टीरिया ने अटैक किया और आधी जांघ खा गया। अब तक डॉक्टर्स को समझ आ चुका था कि ये सारे लक्षण एशियन टाइगर मच्छर (Asian tiger mosquito) के काटने की वजह से आ रहे हैं। उनके कुल 30 ऑपरेशन हुए और पैर की दो उंगलियां काटनी पड़ गईं। वे 4 हफ्ते तक कोमा में रहे और ICU में रखकर डॉक्टरों ने सेबेशियन का इलाज किया। अब वे सबको यही सलाह देते हैं कि वक्त पर डॉक्टर के पास जाना ही इस खतरनाक इंफेक्शन का इलाज है। मच्छर का छोटा सा डंक आपकी ज़िंदगी पर भारी पड़ सकता है।

पिता गए थे तिलक चढ़ाने, इधर लड़की प्रेमी संग हुई फुर्र, आज आनी थी बारात


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments