350 सैन्य अधिकारी, सरदार साहिबान और जवान बने अंतराष्ट्रीय योग दिवस का हिस्सा

⏩ ग्राम नैल एवं सीआईसी मल्ली बाखली में एसबीआई फाउंडेशन मुंबई और संजीवनी संस्था रानीखेत का योग शिविर ⏩ जागेश्वर धाम में 100 से अधिक…

⏩ ग्राम नैल एवं सीआईसी मल्ली बाखली में एसबीआई फाउंडेशन मुंबई और संजीवनी संस्था रानीखेत का योग शिविर

⏩ जागेश्वर धाम में 100 से अधिक लोगों ने किया प्रतिभाग

⏩ जन शिक्षण संस्थान अल्मोड़ा के कार्यालय एवं उप केन्द्रों में योग शिविर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संपूर्ण जनपद में धूमधाम से मनाया गया। रानीखेत के कुमाऊँ रेजिमेंन्ट केन्द्र में हुए योग शिविर में 350 अधिकारी, सरदार साहिबान और जवानों ने हिस्सा लिया। वहीं अल्मोड़ा के जन शिक्षण संस्थान तथा ग्राम नैल एवं सीआईसी मल्ली बाखली में एसबीआई फाउंडेशन मुंबई और संजीवनी संस्था रानीखेत द्वारा संयुक्त रूप शिविर का आयोजन हुआ। जागेश्वर धाम मंदिर परिसर में आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग एवं मंदिर समिति द्वारा योग दिवस का आयोजन हुआ।

रानीखेत। कुमाऊं रेजिमेंन्ट केन्द्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भव्य रूप में हुआ। कुमाऊं रेजिमेन्ट केन्द्र के खेल प्रांगण सोमनाथ मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में 350 अधिकारी, सरदार साहिबान और जवानों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कुमाऊं रेजिमेन्ट केन्द्र में रहने वाले परिवार व बच्चों ने भी बढ-चढ कर भाग लिया।

यहां योग दिवस का प्रारम्भ गायत्री मंत्र एवम् ओम के उच्चारण से किया गया। इसके बाद योगा आसन एवं ध्यान का अभ्यास किया गया। सभी जवान व उनके परिवारजनों ने इस अवसर पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। योग दिवस का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

भिकियासैंण। एसबीआई फाउंडेशन मुंबई और संजीवनी संस्था रानीखेत द्वारा संयुक्त रूप से संचालित परियोजना एसबीआई ग्राम सेवा के अंतर्गत आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम नैल एवं सीआईसी मल्ली बाखली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नैल गांव की योग शिक्षिका बबीता और टीना ने बच्चों को योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग कराया। कार्यक्रम में सबसे पहले डॉ. के.एस. रावत और ग्राम सेवक हेम चंद्र सिंह ने एसबीआई ग्राम सेवा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और एसबीआई फाउंडेशन के बारे में विस्तार से बताया तथा योग का निजी जीवन में महत्त्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में योग के प्रति बच्चों में अप्रतिम उत्साह देखने को मिला। योग शिक्षकों द्वारा योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया गया। तत्पश्चात सूक्ष्म जलपान के साथ योग दिवस का समापन हुआ। कार्यक्रम में नैल और मल्ली बाखली के 60 बच्चों ने भाग किया।

जागेश्वर। जागेश्वर धाम मंदिर परिसर में आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग एवं मंदिर समिति द्वारा योग दिवस का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 75 स्थलों को चिन्हित कर योग दिवस का आयोजन किया सुनिश्चित किया गया था, जिसमें जागेश्वर भी शामिल रहा। मंदिर परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर के किया गया। उनके द्वारा योग को बढ़ावा दिए जाने की बात कही गयी। योग शिविर में 100 से ज़्यादा लोगों द्वारा प्रतिभाग किया। जिनमें स्कूली बच्चे, विभिन्न विभागों के कार्मिक, टूरिस्ट और क्षेत्रीय जनता मौजूद थी। कार्यक्रम में ज्येष्ठ प्रमुख योगेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष भाजपा गोपाल सिंह, मंदिर समिति प्रबंधक ज्योत्सना पंत, तहसीलदार बरखा जलाल, नोडल अधिकारी डॉ. हर्ष कुमार मदान, डॉ. मोहम्मद शकील, डॉ. साहब हुसैन, मदन प्रकाश, विवेक कुमार, गोपाल आगरी, गोविंद सुप्याल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बिरेन्द्र सिंह रौतेला द्वारा किया गया।

अल्मोड़ा। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जन शिक्षण संस्थान अल्मोड़ा के कार्यालय एवं उप केन्द्र जैंती, गोलनाकरड़िया, सोमेश्वर में संस्थान के लाभार्थीयों एवं अन्य के द्वारा योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के गिरीश धवन, प्रकाश चन्द्र नेल्याल, सुरेश सिंह बिरोडिया, संजय कुमार, विजय कुमार भट्ट, भगवती जोशी, योगिता जोशी. हेमा काण्डपाल, रीतु धानिक, तारा बिष्ट, दया स्यालाकोटी नन्दन सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *