जवाहर नवोदय में 80 सीटों के लिए 3514 पंजीकरण, CEO ने दिए यह निर्देश

Class 06 entrance exam of Jawahar Navodaya Vidyalaya सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 की प्रवेश परीक्षा में इस बार 80 सीट…

Class 06 entrance exam of Jawahar Navodaya Vidyalaya

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 की प्रवेश परीक्षा में इस बार 80 सीट के लिए कुल 3514 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल, 2022 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होगा।

मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल केएस रावत की अध्यक्षता में यहां भीमताल सभागार में आयोजित बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय नैनीताल में कक्षा 06, सत्र 2022—2023 के लिए 30 अप्रैल को होने जा रही परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक में मुख्य शिक्षा नैनीताल केएस रावत ने परीक्षा को लेकर तमाम जरूरी दिशा—निर्देश जारी किए और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी बिन्दुओं का संज्ञान लेते हुए परीक्षा को सफलता पूर्वक सम्पन्न किए जाने हेतु शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस बार जो भी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं उन्हें अपने प्रवेश पत्र पर दिए गए विवरण को अपने विद्यालय के प्रधान से सत्यापित कराना होगा, जिसके बाद ही उन्हें परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा।

यह भी पढ़िए — जरूरी ख़बर : जवाहर नवोदय चयन परीक्षा 30 अप्रैल को, ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि इस बार कक्षा छह, की 80 सीट के लिए कुल 3514 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पंजीकरण कराया है। सभी छात्र-छात्राओं को उनके प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केन्द्र पर 30 अप्रैल को अपने प्रधानाचार्य से सत्यापित प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित होना होगा। इस बार विकास खण्ड हल्द्वानी तथा कोटाबाग में एक-एक नया परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जो कि सरस्वती विद्या मन्दिर, मुखानी व राजकीय इन्टर कालेज कालाढूंगी है। बैठक में जवाहर नवोदय अधिकारी विद्यालय सुयालबाड़ी के प्राचार्य राज सिंह के अलावा जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र अधीक्षक व पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *