उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, आज मिले 39 नए केस

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है, तो वहीं प्रदेश में ओमिक्रोन का पहला मरीज आ चुका है। ऐसे में…

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है, तो वहीं प्रदेश में ओमिक्रोन का पहला मरीज आ चुका है। ऐसे में सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। बात करे कोरोना की तो आज प्रदेश में कोरोना के 39 नए मरीज दर्ज किए गए है और 3 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को रवाना हुए है। प्रदेश में अभी भी 220 एक्टिव केस है जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

बुलेटिन के अनुसार आज उधमसिंह नगर में 12, देहरादून में 11, नैनीताल में 10, पिथौरागढ़ में 4, पौड़ी और चमोली में 1-1 नया मरीज मिला है। बाकी सात जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला है।

इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344697 पहुंच गया है। जिसमें से अब तक 330872 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 6190 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7415 संक्रमित की मौत हो चुकी है।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : यहां मिला 21 वर्षीय युवक का शव, बाघ के हमले में मौत की आशंका

साल 2022 में हो रहे बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर होगा ये असर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *