नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 46 हजार को पार कर गया है। पिछले 24 घंटे में 3900 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 195 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 46,433 है, जिसमें 12,727 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 1568 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।