बागेश्वर न्यूज : 3920 महिलाओं को मिला एक करोड़ 56,97,000 का लाभ, आप भी उठा सकते हैं इस योजना का फायदा

बागेश्वर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की बैठक ली। बैठक में योजना की प्रगति व भविष्य में इसके विस्तार…


बागेश्वर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की बैठक ली। बैठक में योजना की प्रगति व भविष्य में इसके विस्तार पर भी चर्चा की गई। जिला का्रर्यक्रम बाल विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद बिष्ट ने योजना की उपलब्धी की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना भारत सरकार की मातृतव लाभ योजना है।जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाती है।गर्भवती महिलाओं को 5,000 रुपये की मदद प्रदान की जाती है।यह मातृ और बाल स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परिवार के पहले जीवित बच्चे के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है। अभी तक जिले में इस योजना का लाभ 3920 महिलाएं उठा चुकी है।जिसमें 1करोड 56लाख 97हजार की धनराशि खाते में डाली जा चुकी है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना किसके लिए हैै।
1.सरकारी नौकरी या किसी भी कानून के तहत समान लाभ प्राप्त कर रही महिलाओं को छोड़कर, सभी गर्भवती महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलता है।

2 सभी योग्य गर्भवती महिलाएं जिनकी परिवार में पहली संतान के लिए 01 जनवरी 2017 या उसके बाद गर्भधारण हुआ है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5000 रुपये की आर्थिक मदद को तीन किश्तों में बांटा गया है। इस योजना में आवेदन- अंतिम मासिक र्धम की तारीख से 730 दिनों के भीतर आवेदन कर सकती हैै।MCPकार्ड में रजिस्टर्ड अंतिम मासिक धर्म को योजना के तहत गर्भावस्था की तारीख के रुप में माना जाता है।
आवश्यक दस्तावेज़:
आवेदन फॉर्म 1 A
MCP कार्ड की कॉपी
पहचान प्रमाण की कॉपी
बैंक / डाकघर की पासबुक की कॉपी
आवेदक और उसके पति द्वारा हस्ताक्षर की हुई एक सहमति।।
आप भी इसके पात्र है तो प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ उठाये, ये आप का अधिकार है।

One Reply to “बागेश्वर न्यूज : 3920 महिलाओं को मिला एक करोड़ 56,97,000 का लाभ, आप भी उठा सकते हैं इस योजना का फायदा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *