HomeHimachalहिमाचल में भारी बारिश का कहर, पिछले 24 घंटे में 43 लोगों...

हिमाचल में भारी बारिश का कहर, पिछले 24 घंटे में 43 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में दो दिन से तेज बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में लैंडस्लाइड, बादल फटने और बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 43 लोगों की जान चली गई। मौसम विभाग ने राज्य में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पिछले 24 घंटे में 43 लोगों की जान गई

पिछले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के मंडी 14, शिमला 12, सोलन 10, सिरमौर 4, हमीरपुर 1, कांगड़ा 1, चंबा 1 लोगों की मौत हुई है।

शिमला के शिव बावड़ी मंदिर में लैंडस्लाइड की घटना

शिमला के समरहिल इलाके में स्थित शिव बावड़ी मंदिर भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की चपेट में आ गया। 25 से ज्यादा लोग मलबे में दब गए। अब तक 2 बच्चों समेत 8 शव निकाले जा चुके हैं। बाकी की तलाश जारी है।

लगातार हो रही बारिश की वजह से मंदिर में रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो रही है। पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं। मंदिर के ऊपर मलबे के साथ चार से पांच पेड़ आ गिरे। इससे ज्यादा नुकसान हुआ है। SDRF, ITBP, पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुटे हुए हैं। जेसीबी मशीन से मलबा हटाया जा रहा है।

CM ने घटनास्थल का दौरा किया

हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन मलबे को हटाने के लिए काम कर रहा है। फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। उधर, CM के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने कहा- 10 से 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

शिमला के IGMC में अफरा-तफरी

शिमला में सोमवार सुबह लैंडस्लाइडिंग की वजह से हुए दो बड़े हादसों के बाद डेडबॉडी के साथ-साथ घायलों को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (IGMC) लाया जा रहा है। इसकी वजह से सुबह से यहां अफरा-तफरी का माहौल रहा। शिव बावड़ी मंदिर से निकाले गए आठों लोगों के शव यहां पोस्टमार्टम के लिए लाई गई। मंदिर से सुरक्षित निकाले गए लोगों को भी इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

उधर, फागली में लैंडस्लाइडिंग के बाद मलबे से निकाले गए चारों घायलों को IGMC के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया। यहां एक्सरे मशीन ठप पड़ जाने की वजह से घायलों को IGMC की ही नई बिल्डिंग में ले जाना पड़ा। IGMC के डॉक्टर और स्टाफ घायलों के उपचार में जुटे हैं।

भूस्खलन से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

हिमाचल में 55 घंटे से तेज बारिश हो रही है। शिमला के अलावा सोलन जिले की कंडाघाट तहसील के अंतर्गत जडोंन गांव में रविवार की रात भूस्खलन के बाद चार बच्चों और एक महिला सहित एक ही परिवार के सात लोगों की घर में दब जाने से मौत हो गई। ग्राम पंचायत ममलीघ के प्रधान हरिचंद ने बताया कि सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में रतिराम का बेटा हरनाम, उसके दो बच्चे, मृतक हरनाम की पत्नी और रतिराम का पोता और बेटा शामिल है। देर रात हुई इस घटना में दो घर बह गए, जिसमें 3 लोग अभी भी लापता हैं।

CM का ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

CM सुखविंदर ने कहा कि प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर किसी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। इस दौरान केवल ध्वजारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

रेलवे ट्रैक बह गया

राज्य सरकार ने जानकारी देते हुए बताया, जुतोग और समर हिल रेलवे स्टेशनों के बीच किमी 92/6-92/7 पर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक भारी बारिश के कारण बह गया है। कंडाघाट-शिमला के बीच ट्रेनों की आवाजाही रद्द है।

चारधाम यात्रा दो दिन के लिए स्थगित, सीएम ने श्रद्धालुओं से की अपील Click Now
आई फ्लू के लक्षण, पढ़ें इसमें क्या करें क्या ना करें Click Now

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments