अल्म़ोड़ा न्यूज : शराब तस्करी करते एक दबोचा, नशे में ड्राइविंग करते 5 चालक गिरफ्तार, वाहन भी सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां पुलिस ने अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि शराब के नशे में वाहन चलाने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पुलिस ने अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि शराब के नशे में वाहन चलाने पर पांच वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है। इन पांचों वाहनों को भी सीज किया गया है।
कोतवाली अल्मोड़ा अंतर्गत एनटीडी चौकी के एसआइ सुरेन्द्र रिंग्वाल व कांस्टेबल सूरज प्रकाश ने शान्ति व्यवस्था की ड्यूटी के दौरान एनटीडी तिराहे के पास पंकज कुमार पुत्र इन्दर लाल निवासी ग्राम शैल, अल्मोड़ा को 45 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का शराब के साथ पकड़ लिया। यह शराब अवैध रूप से ले जाई जा रही थी। बरामद शराब की कीमत 4500 रूपये बताई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की।
कोतवाली रानीखेत अंतर्गत पुलिस ने वाहन संख्या यूके-07 एएक्स-1603 के चालक भूपेन्द्र सिंह मेहता पुत्र चन्दन सिंह मेहता निवासी टाना, पन्याली, रानीखेत, थाना चौखुटिया अंतर्गत खीड़ा चौकी पुलिस ने पिकप संख्या यूके-01 सीए-0709 के चालक अशोक बिष्ट पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम मटेला, कोसी अल्मोड़ा, मोटरसाइकिल संख्या यूके-07डीबी-0260 के चालक जोगेन्द्र रावत पुत्र प्रताप सिंह, निवासी ग्राम अमस्यारी, गोदी चौखुटिया तथा मोटरसाइकिल संख्या यूके-11-8850 के चालक नन्दन सिंह कण्डारी पुत्र दरबान सिंह कण्डारी, निवासी ग्राम रामपुर रेवार, चौखुटिया तथा भतरौजखान पुलिस ने कार संख्या यूके-19ए-1475 के चालक भूपेन्द्र सिंह मेहता पुत्र देवेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम गजपुर, बडुआ रामनगर जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने पाया कि ये पांचों चालक शराब के नशे में वाहन चला रहे थे। पुलिस ने उक्त वाहनों को भी सीज कर लिया। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 112 चालकों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 8300 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया। पुलिस की उक्त कार्रवाई गत दो दिनों की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *