उत्तराखंड में शिक्षा मित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी, अब मिलेगा 20 हजार रुपए प्रतिमाह

देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार ने प्रदेश के शिक्षा मित्रों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने शिक्षा मित्रों का मानदेय 15 हजार रुपये से…


देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार ने प्रदेश के शिक्षा मित्रों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने शिक्षा मित्रों का मानदेय 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह किया है। जिस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।

उत्तराखंड में शिक्षा मित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी
शुक्रवार को अपर सचिव दीप्ति सिंह (Deepti Singh) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा मित्र नियत मानदेय पर कार्यरत हैं। जिन्हें अभी तक 15 हजार रुपये मानदेय मिलता था। शिक्षा मित्रों की मांग को देखते हुए मानदेय में 5000 रुपये की वृद्धि कर 20 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।

आपको बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की ओर से 18 दिसंबर 2021 को एक पत्र शासन को भेजा गया था। जिसमें शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने का जिक्र किया गया था। अब इस पर धामी सरकार ने फैसला ले लिया है। अपर सचिव ने बताया कि राज्यपाल की स्वीकृति मिल गई है। इससे करीब 600 से अधिक शिक्षामित्रों को लाभ मिलेगा, जो पिछले काफी समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अब सरकार की ओर मानदेय बढ़ोत्तरी के लिए गए फैसले के बाद से शिक्षामित्रों के चेहरे खिल उठे हैं। देखें आदेश

पाकिस्तान में पढ़ाई करने वाले छात्रों को भारत में नहीं मिलेगी नौकरी, जारी हुई नई गाइडलाइन

उत्तराखंड के इस शहर में चारधाम यात्रा तक हर शनिवार को स्कूलों में रहेगी छुट्टी

जरूरी ख़बर : जवाहर नवोदय चयन परीक्षा 30 अप्रैल को, ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

हल्द्वानी : कुमाऊं की शान रही एचएमटी फैक्ट्री परिसर में चला बुलडोजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *