Almora Special: 06 माह में 55 भेजे जेल, 75 लाख के मादक पदार्थ बरामद

— नशे के धंधेबाजों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस का अभियान— चिंतनीय, नशाखोरी का जाल पहाड़ को बना रहा खोखला सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाशांत व सुकून के…

— नशे के धंधेबाजों के खिलाफ अल्मोड़ा पुलिस का अभियान
— चिंतनीय, नशाखोरी का जाल पहाड़ को बना रहा खोखला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
शांत व सुकून के लिए मशहूर पहाड़ में अब वो बात नहीं है, इसकी वजह है विविध अपराधों का पहाड़ में बढ़ना। तरह—तरह के अपराध पहाड़ की शांति व सुकून को छीन रहा है। वर्तमान में सबसे बड़ा​ चिंता ​का विषय पहाड़ में नशे का धंधा—नशाखोरी बन गया है। जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे साफ साबित हो रहा है कि अल्मोड़ा जिले में भी नशे का जाल काफी फैल चुका है। ऐसे में पुलिस महकमे के लिए पहाड़ को नशा मुक्त बनाना एक चुनौती बनी है। अल्मोड़ा जिला पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान छेड़कर इस चुनौती का मुकाबला कर रही है। पिछले 06 महीनों में ही अल्मोड़ा जिले में नशे के 55 धंधेबाजों को जेल भेज चुकी है और 75 लाख से अधिक के मादक पदार्थ बरामद कर चुकी है।

एसएसपी प्रदीप कुमार राय के सख्त निर्देश पर जिले में पुलिस की नशे के खिलाफ अभियान छिड़ा है। पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री की “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” अभियान को सफल बनाने के पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। अभियान के तहत जिले में एसओजी, एएनटीएफ व पुलिस द्वारा आए दिन नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। आए दिन ऐसे लोग पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं।

अगर अल्मोड़ा जिला पुलिस का पिछले छह महीनों का आंकड़ा देखा जाए, तो 165 पेटी शराब (अंग्रेजी/देशी), 326 किग्रा गांजा, 66.4 ग्राम स्मैक, 3.336 किग्रा चरस बरामद किया जा चुका है। मादक पदार्थों की इस बरामदगी की कीमत पुलिस ने 75,26,800 रुपये आंकी है। इसी के साथ नशे से इस अवैध धंधे से जुड़े 55 सौदागरों को पुलिस 06 महीनों में सलाखों के पीछे भेज चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *