अल्मोड़ा : पांच दिनों में पुलिस कार्रवाई की लपेट में आए 574 लोग, 6.58 लाख जुर्माना वसूला, एक वाहन सीज, तो एक का डीएल निरस्त, 3 शांति भंग में नपे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले में पुलिस द्वारा नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखी है। जगह—जगह चेकिंग अभियान जारी है। इसी के तहत पिछले…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में पुलिस द्वारा नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखी है। जगह—जगह चेकिंग अभियान जारी है। इसी के तहत पिछले पांच दिनों में कोविड—19 के नियम तोड़ने पर 325 व्यक्तियों और ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 249 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन दोनों मामलों में कुल 6.58 लाख रूपये का जुर्माना भरवाया है। इसके अलावा एक वाहन सीज किया है और एक का डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की है। सोमेश्वर में शांति भंग करने वाले तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वाले 16 सितंबर से 20 सितंबर तक पांच दिनों में कुल 325 लोग पु​लिस की नजर में आए। जिनके खिलाफ महामारी अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्रवाई की गई और 5.24 लाख रूपये का संयोजन शुल्क जमा करवाया। इनमें से बिना मास्क के बाजार में घूमने वाले 177, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने करने वाले 140 एवं सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 8 व्यक्ति शामिल हैं।
उक्त पांच दिनों में जनपद अंतर्गत पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले कुल 249 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1.34 लाख रूपये का जुर्माना जमा करवाया गया। इसी बीच सोमेश्वर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके-01-सी-1858 को सीज कर लिया। इसे चालक दीपक सिंह भण्डारी पुत्र मोहन सिंह भण्डारी निवासी ग्राम ढौनीगाड़, सोमेश्वर को बिना हेलमेट एवं बिना कागजात के चला रहा था। इसके अलावा वाहन संख्या यूके-04—ए-7319 में चालक योगेश बिष्ट पुत्र नवीन बिष्ट निवासी ग्राम कौसानी ल्वेशाल द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर तीन सवारी बैठाते पकड़ा गया। इस पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए डीएल निस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।
शांति भंग में तीन नपे : सोमेश्वर पुलिस द्वारा ग्राम लोद में पैतृक सम्पत्ति को लेकर आपस में लड़ाई—झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे। थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि झगड़ा करने वाले राजेन्द्र सिंह पुत्र भगवत सिंह, भूपाल सिंह पुत्र भगवत सिंह व मनोज सिंह कार्की पुत्र भूपाल सिंह के खिलाफ धारा 151, 107, 116 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *