हल्द्वानी : देहरादून नंबर की कार में ले जा रहे थे जिंदा पैगोलिन, ऐसे आए गिरफ्त में

हल्द्वानी। वन विभाग की एसओजी और पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने स्विफ्ट डिजायर से लेकर जा रही जिंदा पैंगोलिन बरामद की है। तस्कर इसका…

हल्द्वानी। वन विभाग की एसओजी और पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने स्विफ्ट डिजायर से लेकर जा रही जिंदा पैंगोलिन बरामद की है। तस्कर इसका सौदा करने निकले थे लेकिन पहले ही धर दबोचे लिए गए। गिरफ्त में आए छह तस्करों में दो यूपी के और एक छात्र भी शामिल है। सभी तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

ब्रेकिंग : पहले मारी टक्कर, फिर सहारा देने के बहाने लगा दी 50 हजार की चपत, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार तराई केंद्रीय वन विभाग की एसओजी टीम को मुखबिर द्वारा वन्यजीवों की तस्करी होने की सूचना मिली। टीम ने सूचना के आधार पर कोतवाल मनोज रतुडी व मंडी चौकी प्रभारी दिनेश चन्द्र की टीम के साथ डिवर गोरापड़ाव के पास चकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार देहरादून नंबर संख्या यूके 07 एंटी 8703 आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोका तो उसमें छह लोग सवार थे। कार की पिछली सीट पर बैठे लोगों के पास एक जूट का बोरा था। तलाशी लेने पर बोरे से एक जिंदा पैंगोलिन मिली। इस पर टीम ने कार सवार छह लोगों को हिरासत में लेकर कार को सीज कर दिया।

कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगा चुके डॉक्टर दंपत्ति की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, आइसोलेटेड, ओपीडी बंद

पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्करों ने बताया कि उन्होंने ऊधम सिंह नगर से इस पैंगोलिन को पकड़ा और सौदा करने के लिए हल्द्वानी लेकर आ रहे थे तभी वन्यजीवों की तस्करी के आरोप में एक तस्कर सलाखों के पीछे पहुंच गए। पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम अजय सिंह ऊधम सिंह नगर, दर्शन सिंह किच्छा, दिवाकर राम निवासी शचितफार्म, अनिल कुमार दलपतपुर मुरादाबाद, राहुल कुमार दलपतपुर मुरादाबाद और हरजीत सिंह नैनीताल बताया। पकड़े गए तस्करों में दो यूपी व एक छात्र भी शामिल है।

Big Breaking : जवाहर नवोदय में स्टॉफ के आधे दर्जन से अधिक लोगों को कोरोना, माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित, पढ़िये पूरी ख़बर…

टीम ने सभी के खिलाफ भारतीय वन जीय अधिनियम में मुकदमा दर्ज करते हुए तस्करों के आपराधिक रिकार्ड के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ क्राइम का भी डाटा खंगाला शुरू कर दिया है।

दु:खद : पुलिस लाइन में तैनात सिपाही का आकस्मिक निधन, पुलिस कर्मियों ने जताया शोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *