ALMORA NEWS: पीएमजीएसवाई के तहत राज्य में बनी 6,299 किमी सड़क, 595 गांव हुए लाभान्वित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाप्रदेश सरकार द्वारा सड़क के 1188 कार्य स्वीकृत किये, इनके तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण विभाग द्वारा 6,299 किमी लंबी सड़कों का निर्माण…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेश सरकार द्वारा सड़क के 1188 कार्य स्वीकृत किये, इनके तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण विभाग द्वारा 6,299 किमी लंबी सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। जिससे 595 गांव लाभान्वित हुए हैं। यह बात प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) राजपाल सिंह रावत ने कही।
श्री रावत ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सोमेश्वर क्षेत्र में बन रही चनौदा-भेटा, जाल-लखनारी, दारिमखोला-सकनियाकोट सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को ग्रामीणों द्वारा उठाई गई समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उपाध्यक्ष श्री रावत ने अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष रखने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उपाध्यक्ष ने बताया की राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सड़क के 1188 कार्य स्वीकृत हुए, इनमें से विभाग द्वारा 6299 किलोमीटर सड़क निर्माण किया गया और 595 गांव लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने बताया कि फेस-1 और फेस-2 में नई सड़कों के निर्माण का कार्य किया गया जबकि फेस-3 में डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। निरीक्षण में उनके साथ अधीक्षण अभियन्ता पीएमजीएसवाई एमआर आर्या, अधिशासी अभियंता एससी पन्त, अधिशासी अभियंता केसी आर्या समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *