जैंती : तहसील की 66 मेधावी बच्चे सम्मानित, छात्रसंघ के प्रयासों से बढ़ा मनोबल

सीएनई रिपोर्टर, जैंती/अल्मोड़ाजैंती छात्रसंघ के नेतृत्व में मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शहीद स्थली धामदेव में किया गया। जिसमें जैंती तहसील के कुल 66…

सीएनई रिपोर्टर, जैंती/अल्मोड़ा
जैंती छात्रसंघ के नेतृत्व में मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शहीद स्थली धामदेव में किया गया। जिसमें जैंती तहसील के कुल 66 मेधावी छात्र—छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कोविड—19 के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। हर वर्ष छात्र—छ़ात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए छात्रसंघ यह सम्मान करता है। इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल की छात्रा प्रेमा गोस्वामी पुत्री लछम नाथ ने 88 प्रतिशत अंक और इन्टर के छात्र सौरभ कुंवर पुत्र मनमोहन कुंवर ने 83 फीसदी अंक प्राप्त कर तहसील स्तर पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। ये दोनों सर्वोदय इण्टर कॉलेज जयंती के विद्यार्थी हैं। इन्हें विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया। इनके अलावा कुल 66 बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही कोरोनाकाल में उत्कृष्ट सेवा दे रही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की होम्योपैथिक विंग प्रभारी डॉ. कविता हर्ष को भी छात्रसंघ ने कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वन्दना से हुई। इस बीच

जैंती महाविद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक पटवाल ने सभी अतिथियों व सहयोगकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि हर वर्ष व्यापार मंडल तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से यह कार्यक्रम किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व प्रधानाचार्य गंगा प्रसाद जोशी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में गुरू के महत्व को समझने व गुरु का सदैव आदर करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रो. चन्द्र प्रकाश और संचालन छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने किया। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ सचिव देवेंद्र सिंह, पूर्व उपसचिव पिंकी धानक, डा. निशा उपाध्याय, आरती धानक, कृष्णा सिंह धानक एवं युवा कवि प्रेम सिंह धानक ने भी विचार रखे।
कार्यक्रम में प्रो. डॉ. शिवानी, डॉ. लक्ष्मी, देवीथल के शिक्षक जनार्दन विश्वकर्मा, अंचना पुण्डीर, व्यापार मण्डल के सचिव त्रिलोक सिंह बिष्ट, सोनी बिष्ट, चन्दन कुमार, प्रकाश बोरा, धीरज नगरकोटी आदि समेत छात्र—छात्राएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *