अल्मोड़ा न्यूज: पुलिस ने दो वारंटियों समेत अलग—अलग मामलों में 8 लोगों को किया गिरफ्तार, दो वाहन सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा थानांर्गत पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इनके अलावा जनपद अंतर्गत…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा थानांर्गत पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इनके अलावा जनपद अंतर्गत पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वाले दो चालकों तथा शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया।
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार दो वारंटियों में विवेकानंदपुरी, न्यू इंदिरा कालोनी अल्मोड़ा निवासी अर्जुन रावत पुत्र हीरा रावत तथा ग्राम गुडवारा, थाना बहेड़ी उत्तर प्रदेश निवासी रामपाल कश्यप पुत्र नेम चंद्र को शामिल हैं। अल्मोड़ा के बेस चौकी के प्रभारी एसआई सौरभ भारती ने द्वारा गिरफ्तार अर्जुन रावत के खिलाफ धारा 279, 337, 338 भादवि के तहत अभियोग चल रहा है जबकि एसआई सुरेन्द्र सिंह रिंग्वाल द्वारा गिरफ्तार आरोपी रामपाल कश्यप एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी है।
इसके अलावा जिले में हर थानांतर्गत चल रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना सल्ट की पुलिस ने कैंटर संख्या यूके 04 सीबी 2738 के चालक बलदेव पुत्र रेशम सिंह, निवासी रामनगर को गिरफ्तार कर लिया जबकि कैंटर को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सीज कर लिया। उधर रानीखेत कोतवाली पुलिस ने ईको वैन संख्या यूके 04 एल 6818 के चालक पूरन सिंह पुत्र कुशल सिंह, निवासी ग्राम जाना, रानीखेत गिरफ्तार कर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर उसके वाहन को सीज कर लिया। ये दोनों चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े गए।
जनपद के सोमेश्वर थानांतर्गत पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे भुवन सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम शैल, सोमेश्वर, अनिल कुमार पुत्र नाथू राम निवासी ग्राम ग्वालाकोट सोमेश्वर, दीपक कुमार पुत्र राजेन्द्र राम निवासी ग्राम मेटी सोमेश्वर तथा मनोज कुमार पुत्र पनी राम निवासी ग्राम ग्वालाकोट सोमेश्वर को उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा—81 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *