HomeAccidentदर्दनाक : बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, बस व ट्रक की टक्‍कर...

दर्दनाक : बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, बस व ट्रक की टक्‍कर 9 की मौत, 27 घायल – राष्ट्रपति ने जताया दुःख

बाराबंकी। उत्‍तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र में गुरुवार सुबह किसान पथ पर दिल्ली से बहराइच जा रही बस और सामने से आ रहे ट्रक के बीच टक्कर हो गई, हादसे में नौ यात्रियों की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने घटना स्थल से लौटने के बाद यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली से बहराइच जा एक डबल डेकर बस देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर बबुरी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे इतना भीषण था कि और ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को बस से निकाला कर जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि गैरसरकारी सूत्रों ने मृतक संख्या 14 बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि बस पर सवार अधिकांश बहराइच और गोण्डा जिले के रहने वाले हैं। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

पंतनगर ब्रेकिंग : मालगाड़ी की चपेट में आकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, शिनाख्त के प्रयास जारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाराबंकी सड़क हादसे पर शोक जताया है। वे कहते हैं, ”पीएमएनआरएफ की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।” खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने पर दुःख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने गुरुवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा , “बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख पहुंचा है। मृतकों के परिवारों के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments