अल्मोड़ा न्यूज : चांदीखेत में 90 टिन लीसा पकड़ा, हो रही थी तस्करी, दो लोग गिरफ्तार, पिकप सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाचौखुटिया थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पिकप में तस्करी कर ले जाया जा रहा 90 टिन ​लीसा पकड़ा है। पुलिस ने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
चौखुटिया थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पिकप में तस्करी कर ले जाया जा रहा 90 टिन ​लीसा पकड़ा है। पुलिस ने चालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके​ खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा कायम करते हुए वाहन को सीज कर लिया है।
हुआ यूं कि चौखुटिया थानाध्यक्ष अशोक कांडपाल व कांस्टेबिल दीपक कुमार चांदीखेत में चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पिकप संख्या यूके 04—सीबी—1950 में 90 टिन लीसा भरा मिला। जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपये बताई गई है। पूछने पर पता चला कि यह लीसा स्याल्दे तहसील के गैरखेत से जौरासी डिपो की ओर ले जाया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने चालक व उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति से लीसे के संबंध में वैध कागजात दिखाने को कहा। लेकिन वह यह कागज नहीं दिखा सके। इससे साबित हुआ कि यह लीसा अवैध तस्करी कर लाया जा रहा है। पुलिस चालक नरेन्द्र सिंह पुत्र हरीश सिंह, निवासी ग्राम फरीका, पोस्ट जौरासी, चौखुटिया तथा वाहन में सवार दूसरे व्यक्ति मनोज सिंह पुत्र स्व. मदन सिंह, निवासी ग्राम सीमा, पोस्ट गैरखेत गिरफ्तार कर लिया और पिकप को सीज कर लिया। उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा-26/42 वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *