हल्द्वानी ब्रेकिंग : 957 प्रवासी पहुंचे हल्द्वानी व रामनगर, आखों से छलक उठे आंसू

हल्द्वानी। प्रदेश सरकार की पहल पर देश के अन्य प्रान्तों से लाॅकडाउन मे फंसे हुये प्रवासी उत्तराखण्डियों का आगमन प्रारम्भ हो गया है। प्रदेश सरकार…


हल्द्वानी। प्रदेश सरकार की पहल पर देश के अन्य प्रान्तों से लाॅकडाउन मे फंसे हुये प्रवासी उत्तराखण्डियों का आगमन प्रारम्भ हो गया है। प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग द्वारा बडी संख्या में गुडगांव (हरियाणा) को बसें भेजी गई थी। इन बसों के जरिये शुक्रवार की देर सायं 26 उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों द्वारा 957 उत्तराखण्ड यात्रियों को लेकर देर सायं रामनगर तथा हल्द्वानी पहुंची। इन बसों के जरिये जनपद नैनीताल के ओखलकांडा, खैरना, सुयालबाडी, मुक्तेश्वर, रामगढ धारी तथा हल्द्वानी के यात्री पहुंचे, बहुत से यात्री सपरिवार तथा छोटे बच्चोें के साथ भी थे। अपने प्रदेश की सरजमी पर पहुंचकर यात्रियों की आखों मे आंसू छलक उठे।


प्रदेश सरकार की ओर से जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट तथा अध्यक्ष मण्डी समिति मनोज साह, पार्षद राजेन्द्र अग्रवाल, मधुकर श्रोत्रिय के अलावा पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश रावत के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नवीन पंत, ललित आर्य, संजय दुम्का, प्रदीप जनोटी, दिनेश खुल्वे, दिलशांत टंडन आदि ने यात्रियों का स्वागत किया।
उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य की देखरेख में सभी पहुंचे यात्रियों का थर्मल स्केनिंग तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उनको सोशल डिस्टेंस आदि का भी अनुपालन कराया गया। सभी यात्रियोें को प्रशासन की ओर से भोजन के पैकेट तथा पानी की बोतलें भी दी गई। सभी औपचारिकताओं के बाद सभी यात्रियों को उनके गन्तव्यों की ओर रवाना किया गया।
इस मौके पर आरटीओ राजीव मेहरा, एआरटीओ संदीप वर्मा,तहसीलदार प्रहृलाद राम आर्य तथा स्वास्थ्य विभाग के टीमें भी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *