HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र दिए और शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान

अल्मोड़ाः स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र दिए और शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान

  • 40 साल की सेवा के बाद मुख्य आरक्षी लाल सिंह रिटायर, विदाई दी
    सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

    पुलिस लाइन अल्मोड़ा में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें एसएसपी प्रदीप कुमार राय समेत पुलिस स्टाफ ने मुख्य आरक्षी लाल सिंह को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी। मालूम हो कि मुख्य आरक्षी (प्रो.) लाल सिंह 40 वर्ष 03 माह की सेवा पुलिस विभाग में देने के उपरान्त अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुए हैं।

उन्होंने पुलिस विभाग में पिथौरागढ़, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर व अल्मोड़ा जनपदों में कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन से सेवाएं दी हैं। विदाई समारोह में एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही उनके सपरिवार स्वस्थ रहने एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र पाठक, उप निरीक्षक अयूब अली, दामोदर कापड़ी, हर्ष सिंह नेगी समेत पुलिस लाईन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments