HomeBreaking Newsहल्द्वानी ब्रेकिंग : सीएम धामी ने किया रानीबाग स्थित टू-लेन पुल का...

हल्द्वानी ब्रेकिंग : सीएम धामी ने किया रानीबाग स्थित टू-लेन पुल का शुभारंभ

हल्द्वानी| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गुरुवार 1 सितंबर को फीता काट रानीबाग स्थित टू-लेन पुल का शुभारंभ किया। लोकार्पण होने के बाद पुल को सार्वजनिक वाहनों के लिए खोल दिया गया है। अब मार्ग पर हल्द्वानी से लेकर कुमाऊं भर के लोगों और बाहर से आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्या का भी समाधान होने की उम्मीद है।

लोक निर्माण विभाग भवाली ने 7.14 करोड़ रुपये की लागत से रानीबाग में पुल का निर्माण किया है। लोनिवि भवाली डिवीजन ने हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी से इसका निर्माण करवाया है। यह पुल 22 महीने में बनकर तैयार हुआ है। जबकि इसे 18 महीने में तैयार किया जाना था। पुल का निर्माण कार्य पूरा हुए करीब एक माह का समय हो चुका है। लेकिन अब तक वीआईपी के इंतजार में पुल का लोकार्पण नहीं हो सका था। जिसके चलते इस बीच क्षेत्र से जाने वाले वाहनों को जाम का सामना करना पड़ा।

आखिरकार आज गुरुवार को सीएम के लोकार्पण के बाद यह पुल सार्वजनिक वाहनों के लिए खोल गया है। रानीबाग पुल के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री अमृतपुर में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे। वह केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता से साझा करेंगे।

इस दौरान केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री मंत्री अजय भट्ट, जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य, विधायक सरिता आर्य, राम सिंह कैड़ा समेत भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं, ईई मदन पुंडीर ने बताया कि पुराने सिंगल लेन पुल को भी अभी बंद नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े : UKPSC Result : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments