HomeUttarakhandAlmoraब्लैक कोबरा (Black Cobra) को पकड़ने को जान पर खेल गये सभासद-वीडियो

ब्लैक कोबरा (Black Cobra) को पकड़ने को जान पर खेल गये सभासद-वीडियो

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

Very Dangerous Snake Black Cobra Rescued

एक आवासीय परिसर में घुस आये बेहद खतरनाक व जहरीले सांपों में शामिल ब्लैक कोबरा (Black Cobra) को सभासद ने पकड़ कर सबको हैरत में डाल दिया। सभासद ने सर्प का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित उसके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस अल्मोड़ा नगर क्षेत्र अंतर्गत कर्नाटकखोला मोहल्ले में हरीश चंद्र हरबोला के मकान में एक काले रंग का कोबरा घुस गया। सांप को देख कर सभी के होश फख्ता हो गये। इस बीच मामले की सूचना लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह ‘मोनू’ को किसी ने दी। जिस पर अमित साह बगैर कोई देरी किये मौके पर पहुंच गये, जहां उन्होंने सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

अमित साह ने बताया कि यह कोबरा करीब 6 फुट का था। बता दें कि कोबरा सर्प बेहद जहरीला होता है और वह अपने एक ही दंश में किसी भी इंसान की जान ले सकता है। सभासद के इस साहसिक कार्य की तमाम लोग सराहना कर रहे हैं। सभासद का कहना है कि वह इससे पूर्व भी इससे कई घातक सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं। इसका उन्हें पूर्व से ही अभ्यास है। सांप को पकड़ने वालो में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह ‘मोनूद्ध के साथ सुनील कर्नाटक, भावेश पांडे, कमल पालीवाल आदि स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

जानना चाहेंगे सांपों की खतरनाक प्रजातियों के बारे में, नीचे दिये लिंक को क्लिक करें – CLICK NOW

यह भी पढ़े : बिल लाओ, इनाम पाओ: आसानी से उठा सकते हैं ग्राहक इस योजना का फायदा

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे | Multani Mitti

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments