HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: हिंदूवादी संगठनों ने निकाली बाइक रैली

बागेश्वर: हिंदूवादी संगठनों ने निकाली बाइक रैली

— शहर में गूंजा जयश्री राम का जयघोष

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने शौर्य दिवस पर बाइक रैली निकाली। उन्होंने नगर क्षेत्र में रैली के दौरान जय श्री राम का जयघोष किया। जिले के सभी विकास खंडों से कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर रैली में हिस्सा लिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात रही।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय नेगी के नेतृत्व में बाइक रैली भागीरथी बाइपास से प्रारंभ हुई। नगर के विभिन्न हिस्सों तक पहुंची। जिसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल थे। वह जय श्री राम, जय हनुमान, राम लखन जानकी, जय बोलो हनुमान की, एक नारा एक ही नाम जय श्री राम, जय श्री राम, राम मंदिर तो झांकी है, अब काशी मथुरा की बारी है, भारत माता की जय आदि गगनभेदी नारे लगा रहे थे। युवाओं में जोश और उत्साह था। धर्म की रक्षा के प्रति समर्पण का भाव झलक रहा था। इस दौरान शेर सिंह मलडा ,जिला संयोजक विजय परिहार, नगर अध्यक्ष नवीन रौतैला, अर्जुन,पवार, सुमित कठायत, कुणाल, कुलदीप नगरकोटी, धीरेंद्र परिहार आदि उपस्थित थे।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments